Viral Video: अनाज निकालने का ये तरीका है गजब, जुगाड़ देख माथा पकड़ लेंगे आप

भारत में अगर किसी चीज की कोई कमी नहीं है, तो वह है जुगाड़ की कला. हमारे देश में लोग शायद हर समस्या का तकनीकी समाधान न ढूंढ पाएं, लेकिन किसी भी मुश्किल हालात में जुगाड़ लगाना कोई बड़ी बात नहीं. यही तो वो हुनर है जो भारतीयों को अलग पहचान देता है. चाहे बिजली चली जाए, मोटरसाइकिल बंद हो जाए या घर में कोई छोटी मोटी परेशानी आ जाए, हर कोई अपने स्तर पर कोई न कोई देसी उपाय निकाल ही लेता है.
यही कारण है कि सोशल मीडिया पर रोज़ाना हमें कुछ न कुछ नया और अनोखा जुगाड़ देखने को मिल जाता है. लोगों की रचनात्मकता और दिमाग का इस्तेमाल देखकर अक्सर हम हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतना आइडिया आया कहाँ से! ऐसा ही एक नया जुगाड़ इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को खूब प्रभावित किया है.
क्या दिखा ऐसा इस जुगाड़ में?
यह जुगाड़ घर के किचन से जुड़ा हुआ है, जहां आमतौर पर दाल, चावल और अन्य अनाज को संभालकर रखना हर गृहिणी के लिए एक चुनौती होती है. लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया तरीका न केवल काम का है, बल्कि बेहद आसान और समझदारी भरा भी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने दाल रखने वाले एक पुराने डिब्बे को थोड़ा सा काटकर उसमें प्लास्टिक बोतल का ऊपरी हिस्सा फिट कर दिया है. यानी, बोतल का ढक्कन वाला हिस्सा उस डिब्बे में इस तरह लगाया गया है कि अब उसे खोलने या बंद करने में कोई परेशानी नहीं होती. जब भी ज़रूरत हो, बस ढक्कन खोलिए और जितनी दाल चाहिए उतनी निकाल लीजिए. न कोई छलकने की दिक्कत, न कोई गंदगी.
यहां देखिए वीडियो
अमेरिका क्या कहता था… pic.twitter.com/HGETSYqgYb
— Viral Beast (@kumarayush084) October 24, 2025
इतना ही नहीं, वीडियो में एक और शानदार आइडिया भी दिखाया गया है. इस बार जुगाड़ एक बोरी के लिए किया गया है जिसमें चावल रखा गया है. आमतौर पर बोरी से चावल निकालना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन इस जुगाड़ ने इसे भी आसान बना दिया. बोरी के एक कोने में बोतल का ढक्कन वाला हिस्सा लगाकर ऐसा डिजाइन बनाया गया है कि अब चावल निकालने के लिए बोरी खोलने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. बस ढक्कन घुमाइए और काम हो गया.
देखने में यह जुगाड़ बहुत साधारण लगता है, लेकिन यही इसकी खूबी है. यही सादगी इसे खास बनाती है. इस तरह के आइडिया दिखाते हैं कि थोड़ा सोचने से कैसे छोटी-छोटी चीजों को आसान बनाया जा सकता है. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.