अगली बार एक चरण में होगा बिहार चुनाव…अमित शाह का लालू राज पर हमला, याद दिलाया ‘जंगलराज’

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने हरनौत विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दो चरण में चुनाव होने वाले हैं. 6 तारीख और 11 तारीख को आप सभी को तीर और कमल के निशान पर बटन दबाना है. उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के समय में बिहार में कानून व्यवस्था इतनी गिर गई थी कि चुनाव 6 चरण में कराने पड़ते थे.
अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की जनता को कहकर जाता हूं कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी के शासन में बिहार में 6 चरण की जगह 2 चरण में चुनाव हो रहे हैं, इस बार सरकार बना दो तो अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा.
अमित शाह ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी नेताओं जैसे लालू प्रसाद, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मायावती को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि मोदी-सरकार ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि अब जंगल राज की वापसी नहीं होने देंगे और विकास-प्रदर्शन के आधार पर सरकार का चुनाव किया जाना चाहिए.
#WATCH नालंदा (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरनौत विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस बार दो चरण में चुनाव होने वाले हैं 6 तारीख और 11 तारीख को आप सभी को तीर और कमल के निशान पर बटन दबाना है। मगर 11 तारीख को भी चुनाव है लालू यादव और राबड़ी देवी के pic.twitter.com/JmB7C69iWs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
‘हर एक घुसपैठिये का पता लगाया जाएगा’
इससे पहले खगड़िया जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव यह तय करेगा कि राज्य में जंगलराज वापस आएगा या यह विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा. शाह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया का विरोध करने को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि हर एक घुसपैठिये का पता लगाया जाएगा, मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाएगा और ऐसे लोगों को उनके देशों में वापस भेजा जाएगा.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दिया जाए. आप बताइए, क्या हमें घुसपैठियों को रहने देना चाहिए? चाहे वह जितनी भी रैलियां कर लें. घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाल लें, वह घुसपैठियों को बचा नहीं सकते.
पूरे देश में अपनी पहचान बनाएगा बिहार
गृह मंत्री ने दावा किया कि बिहार में फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, हमारी सरकार एक-एक घुसपैठिये को चुनकर देश से बाहर करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में लालू-राबड़ी का जंगलराज लौटेगा या फिर एनडीए के आने पर विकसित बिहार पूरे देश में अपनी पहचान बनाएगा.
विपक्षी महागठबंधन की पहचान भ्रष्टाचार और परिवारवाद
अमित शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी महागठबंधन की पहचान भ्रष्टाचार और परिवारवाद है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (एनडीए) प्रमुख लालू प्रसाद ने केवल अपने परिवार की समृद्धि पर ध्यान दिया. गृह मंत्री ने दावा किया कि नीतीश बाबू राज्य का समग्र विकास चाहते हैं, जबकि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री. इसलिए बिहार के बेटों-बेटियों की चिंता केवल पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं. उनके खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, जबकि लालू यादव ने चारा घोटाला से लेकर बीपीएससी (बिहार लोकसेवा आयोग) घोटाले तक अनगिनत घोटाले किए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि लालू शासन में हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाएं आम बात थीं. उद्योग राज्य से चले गए और बिहार को पिछड़ा बना दिया गया. अमित शाह ने दावा किया कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया, वंशवाद को खत्म किया और सबसे बड़ी बात यह कि नक्सलवाद को भी खत्म करने का काम किया.
हमेशा जंगलराज से मुक्त रहे बिहार
छठ महापर्व के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि बिहार सदैव जंगलराज से मुक्त रहे, कानून-व्यवस्था मजबूत रहे, बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और राज्य विकास के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ता रहे. उन्होंने कहा कि हाल में एनडीए सरकार ने जीविका से जुड़ी एक करोड़ बहनों के खातों में 10 हजार रुपए दिए हैं. अमित शाह ने कहा कि विधवा और वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी गई है. आशा बहनों का मानदेय 3,000 रुपए प्रति माह तय किया गया है. पटना में मेट्रो का सपना अब साकार हो रहा है.