.
News

रोहित शर्मा पास हुए या फेल? सामने आया फिटनेस टेस्ट का रिजल्ट, इस गेंदबाज ने किया कमाल

rohit-sharma-fitness-test-pti रोहित शर्मा पास हुए या फेल? सामने आया फिटनेस टेस्ट का रिजल्ट, इस गेंदबाज ने किया कमाल

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे दावे किए जाते रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के साथ ही उनका सफर भी खत्म हो सकता है. मगर उस दौरे के लिए उनके सेलेक्शन से पहले फिटनेस का सवाल भी लगातार उठता रहा और इसी सवाल का जवाब देने के लिए भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेंगुलरु पहुंचे, जहां उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टेस्ट का रिजल्ट भी सामने आ गया और रोहित ने बिना किसी परेशानी के ये टेस्ट पास कर लिया.

कई दिनों के ब्रेक के बाद रोहित शर्मा के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कई अन्य खिलाड़ी अपने फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे. यहां शनिवार और रविवार को दो दिन तक सभी खिलाड़ियों के टेस्ट हुए. BCCI ने हाल ही में खिलाड़ियों की फिटनेस को जांचने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ ही ब्रॉन्को टेस्ट को भी शामिल किया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या इन खिलाड़ियों का ब्रॉन्को टेस्ट हुआ या नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट जरूर हुआ.

रोहित ने साबित की अपनी फिटनेस

रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार 31 अगस्त को फिटनेस टेस्ट का दूसरा दिन था और सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ, जिसमें ODI कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. सबसे ज्यादा नजरें रोहित पर टिकी थीं क्योंकि वो IPL 2025 खत्म होने के बाद करीब 3 महीने से किसी भी तरह के क्रिकेट एक्शन से दूर थे. मगर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्टार बल्लेबाज ने बिना किसी परेशानी के फिटनेस टेस्ट पास कर लिए. सिर्फ इतना ही नहीं, टेस्ट पूरे होने के बाद रोहित शर्मा वापस मुंबई लौट गए और उनके जो वीडियो सामने आए, उसमें ‘हिटमैन’ काफी फिट नजर भी आ रहे थे.

प्रसिद्ध कृष्णा ने किया प्रभावित

सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड दौरे पर असरदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे कद के भारतीय पेसर ने टेस्ट के दौरान काफी प्रभावित किया और अच्छा स्कोर हासिल किया. हालांकि उनका स्कोर कितना रहा, ये फिलहाल सामने नहीं आया है. इनके अलावा शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया और इसे पास किया. ये दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप की टीम का हिस्सा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *