दिल्ली ब्लास्ट में शामिल आई-20 का फरीदाबाद में कटा था चालान…जांच में बड़ा खुलासा
देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. वहीं अब जांच में एक-एक करके चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ है, उसका 20 सितंबर को फरीदाबाद में चालान कटा है. विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे.
दिल्ली पुलिस ने उस कार के मालिक को हिरासत में लिया है, जिसमें लाल किले के पास विस्फोट हुआ था. पुलिस ने कार के मालिक, मोहम्मद सलमान को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया है. अधिकारी ने बताया कि सलमान ने अपनी कार ओखला के एक व्यक्ति को बेची थी. कार उसके नाम पर पंजीकृत थी और उस पर हरियाणा की पंजीकरण संख्या थी.