Humane Sagar: महज 34 की उम्र में गायक ह्यूमन सागर का हुआ निधन, मां ने लगाए मैनेजर पर गंभीर आरोप
ओडिया संगीत जगत के युवा और भावनात्मक आवाज वाले गायक ह्यूमन सागर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार शाम 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया और इस खबर ने पूरे ओडिया फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया।