कमाल की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, हर महीने मिलेंगे 15 हजार से अधिक रुपये!

भारतीय पोस्ट ऑफिस ने 2025 के लिए नई मंथली इनकम स्कीम (MIS) लॉन्च कर दी है, जो आपके पैसों पर हर महीने निश्चित रिटर्न देने का भरोसा देती है. इस स्कीम में निवेशक को एकमुश्त रकम जमा करनी होती है और इसके बदले में उन्हें 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर पर मासिक आय मिलती है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए नियमित आय चाहते हैं. आप चाहे अकेले निवेश करें या ज्वाइंट अकाउंट के जरिए, पोस्ट ऑफिस इस योजना में निवेश की पूरी व्यवस्था के साथ आपके लिए भरोसेमंद इनकम का साधन लेकर आया है. आइए जानते हैं इस योजना के लाभ और निवेश की पूरी प्रक्रिया.
कौन कर सकता है निवेश ?
इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है. अगर आप माइनर के नाम पर निवेश करना चाहते हैं तो ज्वाइंट अकाउंट खोल कर यह कर सकते हैं, जिसमें अधिकतम तीन वयस्क व्यक्ति सम्मिलित हो सकते हैं.
2025 के बदलाव के तहत, अब एक सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश सीमा बढ़ाकर 4.5 लाख रुपए कर दी गई है, जबकि ज्वाइंट अकाउंट में यह सीमा 9 लाख रुपए तक है. इससे बड़े परिवार या संयुक्त निवेशकों को ज्यादा राशि जमा करने और बेहतर मासिक आय हासिल करने का मौका मिलता है.
निवेश राशि से मिलने वाली आय
पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए, हमने निवेश और मासिक रिटर्न का एक विस्तृत तालिका तैयार किया है.
इंवेस्टमेंट अमाउंट | सालाना ब्याज दर | सालाना इनकम | मंथली इनकम |
₹1,00,000 | 7.4% | ₹7,400 | ₹616.66 |
₹2,00,000 | 7.4% | ₹14,800 | ₹1,233.33 |
₹3,00,000 | 7.4% | ₹22,200 | ₹1,850.00 |
₹5,00,000 | 7.4% | ₹37,000 | ₹3,083.33 |
₹7,00,000 | 7.4% | ₹51,800 | ₹4,316.66 |
₹8,00,000 | 7.4% | ₹59,200 | ₹4,933.33 |
₹9,00,000 | 7.4% | ₹66,600 | ₹5,550.00 |
मान लीजिए आप 9 लाख रुपए की एकमुश्त राशि निवेश करते हैं तो आपको हर महीने लगभग 5,550 रुपए की पक्की आय मिलेगी. तिमाही आधार पर यह रकम 16,650 रुपए बनती है, जो आपके मासिक खर्चों में काफी सहारा दे सकती है.
निवेश की अवधि 5 साल
पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम में निवेश की अवधि 5 साल है. 5 साल के पूरे होने पर आपका निवेश राशि के साथ ब्याज भी आपकी मुट्ठी में होगी. इस दौरान आपको हर महीने नियमित मासिक आय मिलने की गारंटी होती है, जो आपकी आर्थिक योजनाओं को स्थिरता प्रदान करती है. यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो जोखिम से बचते हैं और स्थिर आय चाहते हैं. सरकारी गारंटी और भरोसेमंद सेवा के कारण यह एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है.