News

Kathavachak Who Are Not Married: इंद्रेश उपाध्याय विवाह के बंधन में बंधे, धीरेंद्र शास्त्री सहित ये कथावाचक हैं अविवाहित

kathavachak-who-are-not-married-1 Kathavachak Who Are Not Married: इंद्रेश उपाध्याय विवाह के बंधन में बंधे, धीरेंद्र शास्त्री सहित ये कथावाचक हैं अविवाहित

Kathavachak Who Are Not Married: वृंदावन के चर्चित कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शुक्रवार को हरियाणा की रहने वाली शिप्रा शर्मा के संग विवाह के बंधन में बंध गए. 101 पंडितों ने उनके विवाह की रस्में पूरी कराईं. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा शर्मा के संग सात फेरे लिए. दोनों का विवाह जयपुर के ताज आमेर होटल में हुआ.

इस विवाह में धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कई मशहूर धार्मिक हस्तियां और बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. हालांकि, इंद्रेश उपाध्याय के अलावा कई और ऐसे कथावाचक हैं, जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है. खासकर, इंद्रेश उपाध्याय के खास दोस्त धीरेंद्र शास्त्री अभी तक अविवाहित हैं. इसके अलावा भारतीय आध्यात्मिक वक्ता और गायिका जया किशोरी किशोरी ने भी अभी तक विवाह नहीं किया है.

ये कथावाचक हैं अभी अविवाहित

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथावाचक हैं. वो पर्ची निकालकार लोगों के मन की बात जान जाते हैं और फिर लोगों को बताते हैं. उनकी कथा सुनने और अपनी परेशानियों के समाधान के लिए लोग देश-विदेश से उनके छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में आते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाने जाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उम्र 29 साल है, लेकिन अभी भी उन्होंने विवाह नहीं किया है. उनसे जब भी विवाह को लेकर सवाल किया जाता है, तो माता-पिता की पंसद की लड़की से विवाह की बात कहते हैं.

जया किशोरी

जया किशोरी भारतीय आध्यात्मिक वक्ता और गायिका हैं. जया किशोरी भी अभी दांपत्य जीवन से दूर हैं. वो 30 साल की हैं. जया किशोरी की कथा में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है. कई बार उन्होंने खुलकर अपने विवाह के बारे में बात की है. उनका कहना है कि वो विवाह अवश्य करेंगी, लेकिन अभी उनके विवाह में वक्त है.

साध्वी कृष्णप्रिया

साध्वी कृष्णप्रिया एक भारतीय आध्यात्मिक प्रवक्ता और भजन गायिका के रूप में जानी-पहचानी जाती हैं. उनके प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. वे अपने प्रवचनों और गीतों के माध्यम से देश-विदेश में श्रीकृष्ण भक्ति का प्रसार करती हैं. हालांकि, अभी साध्वी कृष्णप्रिया ने भी विवाह नहीं किया है.

पलक किशोरी

पलक किशोरी भी एक लोकप्रिय कथावाचक हैं. पलक किशोरी जया किशोरी से प्रेरित हैं और भगवान कथा सुनाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पलक की आयु अभी 19 साल है. अभी उनका भी विवाह नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:Akhuratha Sankashti Chaturthi 2025: 7 या 8 दिसंबर कब है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *