News

BTSC Bharti 2025: बिहार में 3407 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

bssc-2nd-inter-level-vacancy-2025 BTSC Bharti 2025: बिहार में 3407 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

बिहार में तकनीकी क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर, पंप ऑपरेटर और वर्क इंस्पेक्टर (मैकेनिकल) के कुल 3407 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिससे योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा मौका मानी जा रही है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में पद निकाले गए हैं और चयन प्रक्रिया भी स्पष्ट की गई है.

कुल पद कितने हैं?

बीटीएससी द्वारा जारी इस भर्ती में कुल 3407 पद शामिल हैं. इनमें 2809 पद जूनियर इंजीनियर के हैं. जूनियर इंजीनियर सिविल के 2653, मैकेनिकल के 70 और इलेक्ट्रिकल के 86 पद निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा पंप ऑपरेटर के 191 और वर्क इंस्पेक्टर (मैकेनिकल) के 493 पद हैं.

योग्यता क्या है?

जूनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित ब्रांच में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना अनिवार्य है. बीटेक डिग्रीधारक इस भर्ती के लिए एलिजिबल नहीं होंगे. वहीं पंप ऑपरेटर और वर्क इंस्पेक्टर के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट जरूरी है. पंप ऑपरेटर के लिए मशीनिस्ट या फिटर ट्रेड और वर्क इंस्पेक्टर के लिए मशीनिस्ट, फिटर, वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मान्य हैं.

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. केवल रेगुलर मोड से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे, डिस्टेंस मोड मान्य नहीं होगा.

आयु सीमा

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. अनारक्षित महिला और पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 42 वर्ष तक आवेदन की अनुमति दी गई है. ओबीसी को तीन वर्ष और एससी-एसटी वर्ग को पांच वर्ष की आयु में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

जूनियर इंजीनियर पद के लिए चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों की होगी. इसमें 75 अंक की लिखित परीक्षा और 25 अंक संविदा पर किए गए कार्य के अनुभव के लिए निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो एआईसीटीई द्वारा निर्धारित तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2026: IITs में नहीं मिला एडमिशन..! यूपी के इस काॅलेज से करें बीटेक, पूरा होगा गूगल में नौकरी का सपना!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *