News

Viral: नई कार को देखकर हुई ऐसी जलन, बोनट से लेकर छत तक हर जगह मार दिया स्क्रैच, वायरल हुआ वीडियो तो लोगों ने कही ये बात

scorpio-badly-scratched-video- Viral: नई कार को देखकर हुई ऐसी जलन, बोनट से लेकर छत तक हर जगह मार दिया स्क्रैच, वायरल हुआ वीडियो तो लोगों ने कही ये बात

भारत में कार खरीदना सिर्फ एक साधारण फैसला नहीं होता, बल्कि यह एक लंबे संघर्ष और सपनों की मंजिल जैसा होता है. कई लोग सालों तक बचत करते हैं, अपनी इच्छाओं को टालते हैं, तब कहीं जाकर अपनी पसंदीदा गाड़ी घर ला पाते हैं. ऐसे में अगर वही गाड़ी किसी की ईर्ष्या या नफरत का निशाना बन जाए, तो दर्द सिर्फ पैसों का नहीं रहता, बल्कि दिल तक पहुंच जाता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कार प्रेमियों और आम लोगों दोनों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन दिखाई देती है, जो देखने में नई और शानदार लगती है. लेकिन जैसे ही कैमरा पास जाता है, असलियत सामने आती है और दिल बैठ जाता है. यह कोई मामूली हादसा या गलती से लगी खरोंच नहीं लगती. वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि किसी ने पूरे इत्मीनान और समय लेकर इस हरकत को अंजाम दिया है. ऐसा लगता है जैसे किसी ने अपनी भड़ास और नफरत गाड़ी के हर हिस्से पर निकाल दी हो.

क्या हुआ आखिर गाड़ी में?

वीडियो में मौजूद एक शख्स भावुक होते हुए कहता है कि जिसने यह किया है, उसने पूरा वक्त निकालकर गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है. नीचे से लेकर ऊपर तक, आगे और पीछे, हर जगह खरोंचें मारी गई हैं. उसकी आवाज में गुस्सा और दर्द साफ झलकता है.

वह आगे कहता है कि हो सकता है वह व्यक्ति खुद जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो मेहनत करके आगे बढ़ रहा है, उसकी चीजों को नुकसान पहुंचाया जाए. आखिर इस गाड़ी पर किसी की मेहनत की कमाई लगी है.

यह भी पढ़ें: इस इमोशनल वीडियो ने हर किसी को रुला दिया, आपने देखा क्या?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @shubham_mr.fit से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में सिर्फ एक लाइन लिखी गई है, लेकिन वह बहुत कुछ कह जाती है, जलन देख रहे हैं. यही एक शब्द इस पूरी घटना की जड़ को उजागर करता है. यह मामला सिर्फ एक महंगी गाड़ी के खराब होने का नहीं है, बल्कि उस सोच का है, जो दूसरों की तरक्की देखकर जल जाती है. गाड़ी मालिक के लिए यह नुकसान सिर्फ रिपेयर के खर्च तक सीमित नहीं है. एक नई गाड़ी, जो खुशी और गर्व का कारण होती है, अचानक तनाव और मायूसी की वजह बन जाती है. मानसिक तौर पर यह चोट कहीं ज्यादा गहरी होती है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *