News

Viral Video: लापरवाही से ट्रक दौड़ा रहा था ड्राइवर, अंत में देखने को मिला खतरनाक हादसा

truck-accident-video- Viral Video: लापरवाही से ट्रक दौड़ा रहा था ड्राइवर, अंत में देखने को मिला खतरनाक हादसा

कर्नाटक के उडुपी जिले से जुड़ा एक बेहद डरावना सड़क हादसा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी सहम सकता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रक चालक शराब के नशे में हाईवे पर तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा है, जिसका अंजाम आगे चलकर एक भयानक दुर्घटना के रूप में सामने आता है.

वायरल वीडियो में ट्रक चालक लगातार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता नजर आता है. हाईवे पर अन्य वाहन सामान्य गति से चल रहे होते हैं, लेकिन ट्रक कभी अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में घुस जाता है तो कभी अचानक इधर-उधर झूलने लगता है. ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि पीछे से आ रही कार में बैठे लोग भी घबरा जाते हैं और उसी दौरान वे इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं.

बुरी तरह बिगड़ गया बैलेंस

कुछ ही सेकंड बाद हालात पूरी तरह बिगड़ जाते हैं. ट्रक अचानक अनियंत्रित हो जाता है और तेज गति में डगमगाते हुए सड़क पर पलट जाता है. पलटते ही ट्रक के हिस्से सड़क पर बिखर जाते हैं और वह कई फीट तक घिसटता हुआ चला जाता है. हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा होती है कि वीडियो देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. ट्रक के पलटने के बाद हाईवे पर धूल और मलबा फैल जाता है.

यह घटना उडुपी जिले के गुड्डेयंगडी इलाके के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक कार्कला की ओर जा रहा था. जैसे ही वह गुड्डेयंगडी के पास पहुंचा, उसका वाहन पर से नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था, जिसकी वजह से वह वाहन को ठीक से संभाल नहीं सका.

हादसे के बाद राहत की बात यह रही कि ट्रक चालक को गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बताया जा रहा है. इसके अलावा, उस समय सड़क पर ज्यादा वाहन मौजूद नहीं थे. अगर उसी वक्त कोई और गाड़ी ट्रक के आसपास होती, तो यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महज किस्मत थी कि एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया.

फोन में रिकॉर्ड हुई घटना

पीछे से आ रही कार में बैठे लोगों ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को लेकर ट्रक चालक की लापरवाही की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. ये घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कितनी खतरनाक हो सकती है. खासकर भारी वाहनों के चालकों की थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *