News

Viral: Grok ने पलक झपकते ही बदल दिया अभिनव अरोड़ा का अवतार! वायरल हुई ये तस्वीर

abhinav-arora Viral: Grok ने पलक झपकते ही बदल दिया अभिनव अरोड़ा का अवतार! वायरल हुई ये तस्वीर

सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ भी अजीब है, यहां कब-कौन और क्या वायरल हो जाए और किसकी ‘क्लास’ लग जाए, कोई नहीं जानता. इन दिनों X (पहले ट्विटर) पर एआई चैटबॉट Grok का जलवा है, और लोग इससे ऐसी-ऐसी फरमाइशें कर रहे हैं कि सिर चकरा जाए. इस अजीब ट्रेंड के ताजा शिकार हुए हैं सोशल मीडिया के मशहूर ‘बाल संत’ यानी अभिनव अरोड़ा.

मामला तब शुरू हुआ जब दीपक सिंह नाम के एक एक्स यूजर @DEEPAKdasak21 ने अभिनव अरोड़ा की एक पुरानी फोटो Grok को थमा दी. इस तस्वीर में अभिनव समंदर किनारे रंग-बिरंगी शर्ट और काला चश्मा लगाकर हाथ जोड़े खड़े थे. यूजर ने Grok से कहा, इसे स्कूल यूनिफॉर्म पहनाओ और बैग देकर स्कूल पहुंचाओ.

Grok ने भी बिना देर किए अभिनव को पलक झपकते ही स्कूल भेज दिया. लेकिन एआई चैटबॉट से एक चूक हो गई. तस्वीर में आप देखेंगे कि स्कूल बैग और यूनिफॉर्म तो आ गई, पर आंखों से काला चश्मा हटाना Grok भूल गया. फिर क्या था, नेटिजन्स ने मजे लेते हुए लिखा, अरे भाई…चश्मा तो हटा देते. चश्मा लगाकर कौन स्कूल जाता है? इसके बाद Grok ने भी अपनी गलती सुधारी और अगली फोटो में बिना चश्मे वाला छात्र वर्जन पेश कर दिया.

Grok की ईमानदारी पर उठे सवाल?

इस ट्रेंड के बीच @callmeAnilkumar हैंडल से अनिल कुमार नाम के एक यूजर ने Grok को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूछा, भाई…तुम तो कहते थे कि तुम फोटो एडिट नहीं करते, फिर ये कैसे किया? इस पर Grok ने बड़े ही शालीनता से जवाब दिया, मैं बिना सहमति के ऐसा कभी कुछ नहीं करता. फीडबैक के लिए शुक्रिया.

हालांकि, इस ट्रेंड ने इंटरनेट पर एक गंभीर बहस भी छेड़ दी है. जहां कुछ लोग मजे ले रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसका गलत इस्तेमाल कर लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने की डिमांड भी कर रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है.

कौन हैं अभिनव अरोड़ा? (Who Is Abhinav Arora)

11 साल के अभिनव अरोड़ा इंस्टाग्राम पर 8.9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक बड़े इंफ्लुएंसर हैं. फैंस के बीच वह बाल सांत नाम से फेमस हैं, और उन्हें कृष्ण भक्ति के लिए जाना जाता है. लेकिन उनकी ट्रोलिंग की कहानी तब शुरू हुई जब एक इंटरव्यू में वह श्रीकृष्ण से जुड़े तीन आसान सवालों के जवाब नहीं दे पाए.

इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से नीचे उतार दिया था और बाद में मूर्ख तक कह दिया था. तभी से ट्रोलर्स उनके पीछे पड़े हैं और अब AI के जरिए उन्हें स्कूल भेजने की कोशिशें की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *