News

हापुड़ में बाईपास पर ‘चांदी ही चांदी’, लूटने के लिए जान पर खेल गए लोग; कार वाले भी बटोरते दिखे- Video

hapur-2 हापुड़ में बाईपास पर ‘चांदी ही चांदी’, लूटने के लिए जान पर खेल गए लोग; कार वाले भी बटोरते दिखे- Video

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ततारपुर बाईपास पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रक से सफेद रंग की कुछ धातुएं गिर गईं. इसे चांदी समझकर लोगों में लूटने की होड़ मच गई. देखते ही देखते ही कुछ ही समय में ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया. लोग अपनी गाड़ियां बीच सड़क पर ही खड़ी कर सफेद धातु बटोरते हुए नजर आए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर की तरफ से आ रहा एक ट्रक ततारपुर बाईपास से होते दिल्ली जा रहा था. इस बीच जैसे ही ट्रैक बुलंदशहर कट के पास पहुंचा, उसमें से सफेद रंग की कुछ धातु की वस्तुएं सड़क पर गिर गईं. सड़क पर पड़ी सफेद धातु की वस्तुओं को देखकर बाईपास पर लोगों का तांता लग गया. बड़ी संख्या में लोग इसे चांदी समझकर बीनने लगे. बाईक के साथ-साथ कुछ कार सवार लोग भी चांदी बटोरते नजर आ रहे हैं.बाईपास पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी.

बाईपास पर लग गया था जाम

यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने जाम क्लियर कराया. सफेद रंग की धातु बटोरने के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में कुछ लोग सड़क से सफेद रंग की धातु उठाते दिख रहे हैं, जबकि वीडियो के दूसरी तरफ बाईपास पर जाम भी नजर आ रहा है. जानकारी देते हुए हापुड़ देहात थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल सफेद रंग की धातु चांदी थी या नहीं इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा, बाईपास और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि सफेद धातु के गिरने वाले ट्रक के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जा रही है. जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *