News

झोपड़ी बनाने की सजा मौत, पाकिस्तान के सिंध में हिंदू किसान की दर्दनाक हत्या

pakistan-hindu झोपड़ी बनाने की सजा मौत, पाकिस्तान के सिंध में हिंदू किसान की दर्दनाक हत्या

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 23 साल के हिंदू किसान केलाश कोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसके जमींदार ने सिर्फ इसलिए उसे गोली मारी, क्योंकि वह उसकी जमीन पर एक छोटी सी झोपड़ी बना रहा था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए.

यह घटना 4 जनवरी को सिंध के बदीन जिले के तल्हार गांव में हुई. जिसकी जानकारी अब सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, केलाश कोहली उस जमीन पर रहने के लिए एक शेल्टर बना रहा था, जो जमींदार सरफराज निजामानी की बताई जा रही है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में निजामानी ने केलाश पर गोली चला दी. केलाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

6 दिन बाद आरोपी की गिरफ्तारी

घटना के बाद आरोपी सरफराज निजामानी मौके से फरार हो गया और कई दिनों तक छिपा रहा. बदीन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कमर रजा जस्कानी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई. आखिरकार शनिवार रात पुलिस ने हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से सरफराज निजामानी और उसके सहयोगी जफरुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के विरोध में हिंदू समुदाय का प्रदर्शन

केलाश की हत्या के बाद पाकिस्तान के सिंध में हिंदू समुदाय में भारी गुस्सा देखने को मिला. सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और बदीन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरना दिया. मृतक के भाई पून कुमार कोहली ने थाने में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की.

हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शिवा काची ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी लोगों के दबाव की वजह से संभव हो पाई. उन्होंने बताया कि जब तक सिंध के आईजी पुलिस जावेद अख्तर ओढ़ो ने मृतक के पिता को फोन कर गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी, तब तक प्रदर्शन जारी रहा. काची ने उम्मीद जताई कि मामले में निष्पक्ष सुनवाई होगी, ताकि हिंदू समुदाय का भरोसा प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर बना रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *