News

‘नमो भारत’ से जुड़ेगा नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, नया रूट बनकर तैयार; NCR के 3 शहरों तक सीधा सफर

noida-airport ‘नमो भारत’ से जुड़ेगा नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, नया रूट बनकर तैयार; NCR के 3 शहरों तक सीधा सफर

नोएडा इंटरनेशनल (जेवर) एयरपोर्ट को गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से सीधा जोड़ने के लिए कालिंदी कुंज से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक हाई स्पीड नमो भारत रेल चलाने के लिए रेल कॉरिडोर बनाने की दिशा में तैयारियां तेज हो गई. माना जा रहा है कि एयरपोर्ट शुरू होते ही इस रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके तहत गाजियाबाद के मेरठ मोड़ से होते हुए ग्रेटर नोएडा यमुना सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नया कॉरिडोर तैयार किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.

इस योजना के तहत नोएडा एयरपोर्ट सीधी गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से जुड़ जाएगा और इससे लाखों लोगों का सफर भी आसान होगा. इस प्रस्ताव को पास करने के लिए यमुना प्राधिकरण ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को रिपोर्ट तैयार करके भेज दी है. मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही जल्द ही धरातल पर इसके काम में तेजी लाई जाएगी. प्रस्तावित योजना के तहत प्राधिकरण की ओर से रूट में तैयार किया गया है.

नमो भारत रेल के होंगे 11 स्टेशन

रूट में नमो भारत रेल गाजियाबाद के मेरठ मोड़ से चलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, चार मूर्ति, चौक नॉलेज पार्क 5, सूरजपुर पुलिस लाइन से होते हुए अल्फा वन और यमुना सिटी के सेक्टर 18 और 21 प्रस्तावित फिल्म सिटी होते हुए सीधे एयरपोर्ट तक जाएगी. इस योजना के मुताबिक, कुल 22 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं. इसमें 11 स्टेशन नमो भारत रेल के लिए और बाकी 11 मेट्रो रेल के लिए प्रस्तावित किए गए हैं.

20 हजार करोड़ से तैयार होगी परियोजना

जिससे बार-बार यात्रियों को रेल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वही प्रस्तावित फिल्म सिटी से लेकर नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 14.6 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर भी शामिल किया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जिससे कम समय और कम लागत में बेहतर कनेक्टिविटी लोगों को मिल सके. अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना को पूरा करने के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान है.

पांच साल का लगेगा समय

परियोजना को पांच सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके पूरा होने के बाद नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचना दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए बेहद आसान हो जाएगा. इस योजना के तहत सड़कों पर ट्रैफिक जाम का दबाव भी काम देखने को मिलेगा. इस परियोजना के तहत नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में विकास की गति को नई दिशा मिलेगी और साथ ही बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *