News

आज की ताजा खबर LIVE: कालीबोर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला

breaking आज की ताजा खबर LIVE: कालीबोर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी आज सुबह कालीबोर के लिए रवाना होंगे. वहां 6 हजार 957 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद दो अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आज से ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होगा. इसे लेकर नोवाक जोकोविच को भरोसा है कि वो अपना 25वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में सफल रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर की कड़ी चुनौती से पार पाएंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मंत्रियों और अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए आज रवाना होंगे. यहां वो विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में हिस्सा लेंगे. 19 जनवरी से 4 दिन तक डब्ल्यूईएफ में वो कई उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. नायडू 23 जनवरी को हैदराबाद लौटेंगे. प्रयागराज माघ मेले का तीसरा सबसे बड़ा स्नान (मौनी अमावस्या) आज होगा. ये ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे से शुरू होगा. मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसमें 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नागपुर दौरे पर रहेंगे. वो दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे. नागपुर एयरपोर्ट से डिफेंस की सोलार फैक्ट्री जाएंगे. वहां से पूर्व सांसद अजय संचेती के घर जाएंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पहुंचेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *