IndiGo फ्लाइट को मिली बम की धमकी, टॉयलेट में मिला लेटर, पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी का गुरुवार को एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हुआ है. एयरलाइंस के मुताबिक दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट 6E 2608 में टॉयलेट में हाथ से लिखा हुआ एक नोट मिला, जिसमें बम की धमकी दी गई थी. हालांकि फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
इससे पहले 18 जनवरी (रविवार) को दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. जिसके बाद फ्लाइट को आनन-फानन में लखनऊ की ओर मोड़ा गया था.
इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी
दरअसल गुरुवार शाम को दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2608 को एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बम की धमकी की सूचना मिली, हालांकि अधिकारियों ने बताया कि गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि विमान को रात 8:40 बजे पहुंचना था, लेकिन वह रात 9:24 बजे उतरा और रात 9:27 बजे बे नंबर-3 पर पार्क किया गया.
इसके बाद, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने बम की धमकी की सूचना एप्रन कंट्रोल को दी. विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया. एप्रन कंट्रोल ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित किया और बम धमकी मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई.

फ्लाइट की गहन जांच
अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन के बाद, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) द्वारा फ्लाइट की गहन जांच की गई और कोई भी संदिग्ध या प्रतिकूल बात नहीं पाई गई. अधिकारी ने आगे कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद, विमान को सामान्य परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई. स्थिति को समन्वित और समयबद्ध तरीके से संभाला गया, और आगे कोई घटना नहीं हुई.
विमान की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2608 में लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस किया गया. बयान में कहा गया कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने में हम उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमारे सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए. हम अपने यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं.