उज्जैन के तराना में बड़ा बवाल, VHP नेता पर जानलेवा हमला; गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़… भारी पुलिस बल तैनात

उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर स्थित तराना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम जमकर बवाल मचा. विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के पदाधिकारी पर जानलेवा हमले से नाराज सर्व हिंदू समाज के लोगों ने थाने के बाहर जमकर बवाल काटा. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. फिलहाल स्थिति बिगड़ती देख पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, सोहेल ठाकुर विश्व हिंदू परिषद के पूर्ण कालिक सदस्य हैं. वह गुरुवार शाम को मालीपुरा क्षेत्र में किसी काम से पहुंचे थे. तभी उन्हें मदारगढ़ और काजी मोहल्ले के एक समुदाय विशेष के लोगों ने रोक लिया और विवाद करने लगे. देखते ही देखते ही यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने सोहेल पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उनको उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- भोपाल में RGPV गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक छात्रा ने किया सुसाइड, महिला स्टाफ से विवाद के बाद उठाया कदम
सोहेल ठाकुर पर हमले की जानकारी लगते ही सर्व हिंदू समाज ने विरोध पर उतर आया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थिति कुछ ऐसी बनी कि लोगों ने शहर बंद का ऐलान कर दिया. साथ ही कुछ बसों में तोड़फोड़ भी की. इस बवाल की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि तराना में हुए बवाल के बाद स्थिति नियंत्रण में है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले में तराना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. हिंदूवादी संगठनों की मांग है कि इन आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इनके मकान भी तोड़े जाएं.
तराना क्षेत्र में दहशत का माहौल
वहीं विहिप के पूर्णकालिक सदस्य पर हुए हमले के बाद क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दोनों संगठनों के द्वारा मचाए गए बवाल के बाद पुलिस की गाड़ियों के सायरन सुनाई देने लगे, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. हर कोई यह जानने को आतुर दिखाई दिया कि आखिर क्या हो गया है, जिसके कारण इतनी संख्या में पुलिस यहां लगाई गई है.