Khabaron Ke Khiladi: क्या दुनिया में तैयार हो रहा नया वर्ल्ड ऑर्डर? विश्लेषकों ने बताई बदलती तस्वीर की कहानी
चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ की बैठक में भारत और चीन के बीच सुलक्षते रिश्तों को पूरी दुनिया ने देखा। चीन, भारत और रूस के मजबूत संबंधों से अमेरिका की बौखलाहट साफ देखने को मिली। इस हफ्ते खबरों के खिलड़ी में इसी विषय पर चर्चा हुई।