दिवाली ट्रेडिंग से पहले बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. 31 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में दिवाली ट्रेडिंग है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53% टूटकर 79,942.18 अंक पर बंद हुआ. सकारात्मक बात एफआईआई की बिकवाली में तेजी से आ रही कमी है और यह मंगलवार को 548 करोड़ रुपये रहा.
एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्केई 225 सकारात्मक दायरे में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख था
बाजार पर त्योहारों का भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.