.
News

Neelam Giri Bhojpuri Song: बिग बॉस 19 में धमाल मचा रहीं नीलम गिरी का एक और भोजपुरी गाना आया, खेसारी संग रोमांस हुआ हिट

neelam-giri-9 Neelam Giri Bhojpuri Song: बिग बॉस 19 में धमाल मचा रहीं नीलम गिरी का एक और भोजपुरी गाना आया, खेसारी संग रोमांस हुआ हिट

Neelam Giri Bhojpuri Song: इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 टीवी और ओटीटी पर छाया हुआ है. होस्ट सलमान खान हर हफ्ते आकर घरवालों की क्लास लगाते हैं, लेकिन अभी तक भोजपुरी कंटेस्टेंट नीलम गिरी की क्लास नहीं लगी है. नीलम शो में अच्छा कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने एक टास्क के जरिए भोजपुरी गानों पर जमकर डांस भी किया है. नीलम गिरी शो में कमाल कर रही हैं, वहीं उनके भोजपुरी गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. उनका नया गाना ‘किशमिश’ रिलीज हो गया है, जिसने 24 घंटों में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.

वेव म्यूजिक के इंस्टाग्राम पेज से गाने का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘रोमांस, इमोशन और देसी तड़का, किशमिश का वीडियो रिलीज हो गया.’ इसके कैप्शन में खेसारी लाल यादव, आशुतोष तिवारी, नीलम गिरी जैसे कलाकारों की आईडी को टैग किया गया. गाने में नीलम गिरी और खेसारी की झलक में आप उनका रोमांटिक अंदाज देख सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Wave Music (@wavemusic)

वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर किशमिश गाना अपलोड किया गया है. ये गाना 6 सितंबर की सुबह रिलीज हुआ था और अभी तक ये यूट्यूब के म्यूजिक कैटेगरी में 17वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज के लगभग 24 घंटों में इसके व्यूज 1 मिलियन को पार कर गए थे और अभी तक 2 मिलियन क्रॉस हो चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है, जबकि गाना खेसारी और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है.

इसका म्यूजिक दिनेश रैलहान ने तैयार किया है और इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस म्यूजिक वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है. नीलम गिरी और खेसारी लाल ने कई म्यूजिक वीडियो साथ में किए हैं और हर गाने ने यूट्यूब पर कमाल कर दिया. नीलम और खेसारी की जोड़ी भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं और जो किशमिश गाना रिलीज हुआ है वो भी जबरदस्त है.

नीलम गिरी का पिछला रिलीज गाना

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का पिछला गाना पतरी कमरिया था जो 4 दिन पहले यूट्यूब चैनल सुर म्यूजिक पर रिलीज हुआ था. उस गाने को शिल्पी राज ने गाया था, जबकि ये गाना नीलम गिरी पर फिल्माया गया था. गाने के बोल रवि चौहान ने लिखे और म्यूजिक कान्हा सिंह ने तैयार किया था. म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा थे और इसके प्रोड्यूसर महेंद्र यादव थे. इस गाने को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है और यूट्यूब पर इसे अच्छे-खासे व्यूज मिल रहे हैं. बिग बॉस 19 के घर में नीलम 24 अगस्त से हैं और उसके बाद उनके दो-तीन गाने यूट्यूब पर आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *