Numerology: न्यूमैरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष को ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने की चाबी माना जाता है. इसमें हर अंक अपने भीतर खास ऊर्जा, गुण और रहस्य छुपाए रहता है लेकिन बात जब नंबर 7 की आती है, तो इसे सबसे रहस्यमयी और रहस्यभरा अंक माना जाता है. कहते हैं कि जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो या जिनका कुल भाग्यांक 7 बनता है, उनके पास एक अलग ही दिव्य शक्ति होती है जिसे आम भाषा में सातवीं इंद्रिय कहा जा सकता है.
रहस्य और अंतर्ज्ञान का अंक
अंक 7 का सीधा संबंध ग्रह केतु से माना जाता है. केतु को ज्ञान, रहस्य और आध्यात्मिक शक्तियों का कारक ग्रह कहा जाता है. इसीलिए नंबर 7 वाले लोग साधारण भीड़ से हटकर सोचते हैं. इनके पास एक ऐसा इन्ट्यूशन होता है, जो अक्सर सही साबित होता है. कई बार इन्हें बिना कहे ही सामने वाले के विचारों का अंदाजा लग जाता है.
अध्यात्म और गूढ़ विज्ञान की ओर झुकाव
नंबर 7 वालों को भौतिक चीज़ों से ज्यादा आध्यात्मिक चीज़ों में रुचि रहती है. ये लोग ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, ध्यान, योग और गूढ़ विद्या की ओर आकर्षित होते हैं. जीवन में जब भी ये किसी उलझन में पड़ते हैं, तो भीतर से आने वाली आवाज़ इन्हें रास्ता दिखा देती है. यही वजह है कि इन्हें सातवीं इंद्रिय का धनी कहा जाता है.
चुनौतियों से बनते हैं खास
हालांकि 7 नंबर वाले लोग जीवन में कई बार अकेलापन महसूस करते हैं. इनका जीवन संघर्षों से भरा हो सकता है. लेकिन ये संघर्ष इन्हें और मजबूत बनाता है. मुश्किल वक्त में भी ये लोग अपने भीतर की शक्ति को पहचान लेते हैं और वहां से उभरकर और ज्यादा चमकते हैं.
रिश्तों और करियर पर असर
नंबर 7 वाले लोग भरोसेमंद होते हैं, लेकिन बहुत जल्दी किसी पर दिल नहीं खोलते. इनके रिश्ते थोड़े चुनिंदा होते हैं, लेकिन गहरे होते हैं. करियर की बात करें तो ये रिसर्च, अध्यापन, लेखन, आर्ट, म्यूजिक, ज्योतिष और साइंस जैसे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हैं.
क्यों कहते हैं चमत्कारी अंक?
नंबर 7 वालों को कई बार अचानक जीवन बदलने वाले मौके मिल जाते हैं. इन्हें कई बार ऐसे संकेत भी मिलते हैं जिन्हें आम लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये सही समय पर उनका इस्तेमाल कर आगे बढ़ जाते हैं. यही क्षमता इन्हें चमत्कारी और रहस्यवादी बनाती है. तो अगर आपका भी जन्मांक या भाग्यांक 7 है, तो समझ लीजिए कि आपके पास साधारण इंद्रियों से ऊपर की शक्ति है. बस जरूरत है इसे पहचानने और सही दिशा में इस्तेमाल करने की.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी अंक ज्योतिष पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.