करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने आखिरकार ‘बिग बॉस’ 18 के विजेता की ट्रॉफी जीत ली है। वह और पहले रनर-अप विवियन डीसेना ‘बिग बॉस 18’ के घर के अंदर 105 दिनों की लंबी, थकाऊ और चुनौतीपूर्ण यात्रा के बाद फिनाले में अंतिम दो कंटेस्टेंट थे। सबको पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के टॉप 2 फाइनलिस्ट थे। जिसमें से करणवीर ने सबको पीछे छोड़ते हुए इस सीजन के विनर की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 में शामिल होने के बाद रजत दलाल (Rajat Dalal) का सपना टूट गया। विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली।
in feed –Related Articles



