tiktok

अमेरिका में बैन TikTok, ऑफलाइन होने पर यूजर्स को मिला ये मैसेज,

45 / 100

TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हो गया है. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. इसके साथ ही  Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. अमेरिका में कई यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया, स्क्रीनशॉट्स में अंग्रेजी भाषा में सॉरी लिखकर मैसेज की शुरुआत की गई. मैसेज में लिखा कि सॉरी TikTok अब से उपलब्ध नहीं होगा.

इस मैसेज को कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया, जिससे यह घटना तेजी से वायरल हो गई. TikTok के इस संदेश में यूजर्स से खेद जताते हुए सेवाएं बंद होने की जानकारी दी गई.

TikTok पर लंबे समय से डेटा प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बहस चल रही थी. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि TikTok का संचालन करने वाली कंपनी, ByteDance, चीन सरकार से जुड़ी है और अमेरिकी यूजर्स का डेटा लीक होने का खतरा है.

इन आरोपों के बीच, अमेरिकी सरकार ने नया कानून पारित किया, जिसके तहत TikTok को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया.  

TikTok बैन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने इसे सही कदम बताया, जबकि अन्य ने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, “यह बैन हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी था.” 29 जून 2020 को इंडिया में ‘टिकटॉक’ ऐप को बैन किया गया था.

in feed –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed