नीम करोली बाबा का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विख्यात है। उत्तराखंड के कैंची धाम में बने उनके आश्रम में हज़ारों भक्त दूर- दूर से दर्शन करने आते हैं। बाबा के चमत्कारों की चर्चा विदेशों तक फैली हुई है बाबा नीम करौली में लोगों की गहरी आस्था बसी हुई है ऐसा माना जाता है, कि बाबा की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाती है उसके सारे काम बन जाते हैं। बाबा नीम करौली के द्वारा जीवन में सफलता पाने के लिए गुरु मंत्र दिए गए है। जिनमें से कुछ बेहद खास है तो आइए जानते हैं व्यक्ति को सफल होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1- अतीत
बाबा के अनुसार इंसान को अपने अतीत की बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए
जो व्यक्ति अपने बीते कल की बातें सब को बताता है वह अपने लिए खुद ही परेशानियां खड़ी कर लेता है। गलत मानसिकता वाला वाला व्यक्ति जो आपके बारे में सब कुछ जानता वह आपको समाज में और हर जगह शर्मिंदा कर सकता है इसीलिए अपने जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहिए।
2- आपकी कमजोरी
व्यक्ति को अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाने का प्रयास करना चाहिए ऐसे व्यक्ति को कोई नहीं हरा पाता है यदि आप सब लोगों को अपनी कमजोरियां बता देते हैं तो लोग इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं और आपको नीचा दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं। इसके अलावा व्यक्ति को अपनी ताकत के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए ऐसा करने से दूसरा व्यक्ति आपकी सोच- समझ के अनुसार पहले से ही योजना बनाकर आपके काम को बिगाड़ सकता है।
3- आमदनी का बखान
नीम करोली बाबा बताते हैं, कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो अपनी आमदनी को लोगों से छुपा कर रखें जो व्यक्ति अपनी आमदनी की चर्चा चारों ओर करता रहता है उसे अपने व्यवसाय में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि ऐसे लोगों की कमाई को जल्दी बुरी नज़र लग जाती है। जिससे उन्हें जीवन में धन के नुकसान का सामना करना पड़ता है।
4- दान पुण्य की बातें
कुछ लोग दान पुण्य करने में विश्वास रखते हैं और वह मानते हैं, कि दान करने से जीवन की बाधाओं से मुक्ति मिलती है लेकिन यदि आप अपने दान- पुण्य की बातें लोगों के बीच बता देते हैं तो आपको कामों को नज़र लग जाती है जिससे सफलता पाने में
मुश्किलें आती है।
इसका मतलब है कि हमें अपनी जीवनशैली को साधारण रखना चाहिए। बाहरी दिखावे से ज्यादा जरूरी है हमारा अंदर का शुद्धता और विनम्रता। बाबा हमें यह सिखाते थे कि हमें अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करके सादा जीवन जीना चाहिए और भगवान के प्रति पूरी श्रद्धा और समर्पण रखना चाहिए। जीवन का यही असली सुख है।
in feed –