Skip to content

बांसवाड़ा: 2 व्यापारियों की तलाश में 5 थानों के 40 पुलिसकर्मी, 4 दिन से हैं लापता; अब तक नहीं लगा सुराग

banswara-4 बांसवाड़ा: 2 व्यापारियों की तलाश में 5 थानों के 40 पुलिसकर्मी, 4 दिन से हैं लापता; अब तक नहीं लगा सुराग

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव के दो व्यापारी हर्षित शर्मा और सुरेश सोनी पिछले चार दिनों से लापता हैं. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. इस रहस्यमयी गुमशुदगी ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. लापता व्यापारियों की तलाश में 5 थानों के 40 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है.

पुलिस ने मोटागांव से लेकर सागवाड़ा और यमासा तक के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला. उनकी आखिरी लोकेशन बांसवाड़ा और डूंगरपुर के सीमा पर स्थित लसाड़ा पुल पर मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने माही नदी में तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, नदी से न तो उनकी कार मिली और न ही कोई और सामान, जिससे उनके नदी में गिरने की आशंका कम हो गई है.

व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि जिस कार में वे दोनों थे, उसका जीपीएस सिस्टम बंद है और उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं. इन तकनीकी बाधाओं के कारण पुलिस जांच को आगे नहीं बढ़ा पा रही है. इस घटना से नाराज मोटागांव के व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए बाजार बंद रखा. सेवक समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस को जल्द से जल्द दोनों व्यापारियों का पता लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस फिलहाल सुरेश सोनी के जमाई से पूछताछ कर रही है, क्योंकि लापता होने से ठीक पहले दोनों के बीच 15 मिनट तक फोन पर बात हुई थी. इसके अलावा, पुलिस दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल और उनके करीबी दोस्तों से भी जानकारी जुटा रही है. हर्षित के परिवार ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है. बुधवार को हर्षित के फोन पर रिंग गई थी, लेकिन कॉल काट दी गई. उसकी बहन ने भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जो कथित तौर पर पढ़ लिया गया था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला.

(रिपोर्ट- सुभाष मेहता/बांसवाड़ा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *