‘व्यापार समझौते से दूर नहीं’, भारत के लिए राजदूत नामित हुए गोर बोले- क्वाड के लिए ट्रंप के दौरे पर चर्चा जारी
सर्जियो गोर ने सीनेट में सुनवाई के दौरान कहा कि अमेरिका के लिए भारत कूटनीतिक साझेदार है। भारत की राह ही भविष्य में क्षेत्र और उसके आगे की स्थितियों को आकार देगी। उन्होंने भारत को क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला करार दिया।