
वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्ते में प्यार की मिठास घोलेंगे. इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देने के साथ कुछ रोमांटिक मैसेज या शायरी भी भेज सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं, जो आपके रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाएंगे. इसके साथ ही अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है जब आप उसे चॉकलेट देकर अपने दिल की बात उससे कह सकते हैं.
News app for latest news, cricket , bollywood news
चॉकलेट डे पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज
प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाएं ये दिन तुम्हारे साथ खास
हैप्पी चॉकलेट डे माई लव!
इस चॉकलेट से मीठी तुम्हारी मुस्कान है,
जिसे देखकर दूर हो जाती सारी थकान है,
प्यारे पति, हैप्पी चॉकलेट डे!
देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां साथ लाया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका,
चलो कर लेते हैं पहले मुंह मीठा.
Happy Chocolate Day
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है,
मेरी जिंदगी में मिठास की बहार,
चॉकलेट डे पर करते हैं हम प्यार का इजहार,
हैप्पी चॉकलेट डे!
रिश्ते में हमारे विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे.
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे दिन है खुशियों का,
ढेर सारी मिठाइयों का,
एक-दूजे को गले लगाने का
चॉकलेट साथ में खाकर, गम सारे भुलाने का.
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे का ये प्यारा दिन,
आए जीवन में बार-बार,
खुशियां भर दे मीठी सी,
तू है मेरा इकलौता प्यार,
हैप्पी चॉकलेट डे!
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा कि प्यार आप भी निभाओगे,
कहो मेरे बिना अकेल-अकेले चॉकलेट नहीं खाओगे,
जानेमन, हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट की मिठास में प्यार की रोमांटिक भावनाओं को इस तरह से पिरो सकते हैं:
- “तुम्हारे बिना दिन का स्वाद अधूरा सा लगता है, जैसे चॉकलेट बिना शक्कर के। तुम्हारी मुस्कान मेरे लिए उस मीठे चॉकलेट जैसी है, जो हर दिन को खास बना देती है।”
- “जैसे चॉकलेट की हर परत में मिठास होती है, वैसे ही तुम्हारे साथ हर पल में प्यार की खुशबू बसी होती है। मैं तुमसे उतना ही प्यार करता हूँ जितना चॉकलेट से!”
- “तुम्हारे बिना, मेरी ज़िन्दगी जैसे चॉकलेट का आखिरी टुकड़ा हो, जो कभी खत्म न हो, लेकिन तुम्हारे साथ हर पल एक मीठे स्वाद में बदल जाता है।”
- “चॉकलेट की तरह, तुम मेरे जीवन में एक ऐसे स्वाद हो, जो कभी फीका नहीं पड़ सकता। तुम हो तो सब कुछ मीठा लगता है।”
- “तुम्हारे प्यार में डूबे रहना उतना ही मधुर है जितना चॉकलेट के हर बाइट का स्वाद। तुम हो मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी मिठास!”
happy chocolate day message
increase instagram followers
website par traffic kaise badhaye
in feed –whatsapp – https://whatsapp.com/channel/0029VauHpo8JUM2VNC2Nzk27
telegram – https://t.me/veeportal