.
News

War 2 Vs Saiyaara Box Office: सिनेमाघरों में आखिरी सांसें ले रही 400 करोड़ की वॉर 2, 12वें दिन ‘सैयारा’ से करोड़ों पीछे रह गई

war-2-vs-saiyaara War 2 Vs Saiyaara Box Office: सिनेमाघरों में आखिरी सांसें ले रही 400 करोड़ की वॉर 2, 12वें दिन ‘सैयारा’ से करोड़ों पीछे रह गई

War 2 Vs Saiyaara Box Office Collection: हर शुक्रवार कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती है और किसी ना किसी कलाकार की किस्मत बिगड़ती और बनती है. अमूमन तो होता यूं है कि बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर जाती हैं, लेकिन दर्शक किसी के सगे नहीं. अच्छी फिल्म नहीं होती तो बड़े से बड़ा स्टार थिएटर तक लोगों को नहीं ला पाता और फिल्म धड़ाम से गिर जाती है. ऐसा ही कुछ ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म के साथ भी हुआ. कुछ वक्त पहले यशराज बैनर की ही फिल्म सैयारा को देखने के लिए एक हुजूम सिनेमाघरों में उमड़ पड़ा था, पर इसी प्रोडक्शन कंपनी की बहुत बड़ी फिल्म अब थिएटर में धूल फांक रही है.

सैयारा की कमाई के किस्से लोग कई दिनों से सुन रहे हैं. कई फिल्में आईं और चली गईं. ये थिएटर में चल ही रही है. वहीं वॉर 2 का कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल हुआ कि ये पाई पाई को तरस गई. वॉर 2 जैसी फिल्म का नहीं चलना कई सवाल खड़े करता है और साथ में कई अहम सवालों के जवाब भी देता है. खैर, हम आपको वॉर 2 और सैयारा की 12वें दिन की कमाई के बारे में बता रहे हैं. इस आंकड़े से आपको दोनों फिल्मों के प्रति लोगों क्रेज के बारे में पता चल जाएगा.

दोनों फिल्मों की ओपनिंग कैसी रही?

सैयारा में स्टारकास्ट बिल्कुल नई थी. अहान पांडे की ये पहली फिल्म थी और अनीत पड्डा ने भी कुछ खास नाम नहीं कमाया था. बस फिल्म का बैनर बड़ा था. यशराज फिल्म्स. इसकी मार्केटिंग काम कर गई और फिल्म को 21.5 करोड़ की ओपनिंग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मिल गई. दूसरी तरफ मेकर्स ने दर्शकों को वॉर 2 जैसी एक मुकम्मल फिल्म पेश की. बड़ा डायरेक्टर, बड़े एक्टर, बड़ी यूनिवर्स, पहला पार्ट कामयाब और करोड़ों का प्रमोशन. इन सब के साथ ये फिल्म हिंदी में 29 करोड़ की ही ओपनिंग ले पाई. कई भाषाओं में कुल मिलाकर भारत में फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ कमाए.

12वें दिन टूट गया दम

अब आते हैं दोनों फिल्मों की 12वें दिन की कमाई पर. सैयारा का 12वां दिन मंगलवार को पड़ा था, क्योंकि ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने अपने 12वें दिन पर 10 करोड़ का कलेक्शन किया था. पर वॉर 2 अपने 12वें दिन पर तीन भाषाओं में कुल मिलाकर 3 करोड़ भी नहीं कमा सकी. ये फिल्म गुरुवार को रिलीज़ हुई थी, इसलिए इसका 12वां दिन सोमवार को पड़ा था. इसने 12वें दिन हिंदी में 1.75 करोड़, तमिल में 5 लाख, तेलुगू में 35 लाख कमाए. इस तरह 12वें दिन फिल्म की कुल कमाई 2.15 करोड़ हुई. वॉर 2 को बनाने पर मेकर्स ने करीब 400 करोड़ फूंके, जबकि बताया जाता है कि सैयारा 40-50 करोड़ में कंप्लीट हो गई थी.

दोनों फिल्मों की कुल कमाई कितनी हुई

सैयारा ने अब तक नेट 327.9 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 561.5 करोड़ (ग्रॉस) कमा लिए हैं. ओवरसीज में इसकी कमाई 167.2 करोड़ हुई है. उधर थिएटर में रेंग रही वॉर 2 ने अब तक तीन भाषाओं में कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 224.5 करोड़ कमाए हैं. ओवरसीज बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 75.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने ग्रॉस 343.75 करोड़ की कमाई कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *