.
News

Kajol Rani Mukerji Net Worth: रानी मुखर्जी या काजोल, दोनों बहनों में से कौन ज्यादा रईस?

kajol-rani-net-worth Kajol Rani Mukerji Net Worth: रानी मुखर्जी या काजोल, दोनों बहनों में से कौन ज्यादा रईस?

Kajol Rani Mukerji Net Worth: बॉलीवुड की दो बेहतरीन एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी के बीच एक बेहद खास रिश्ता है. दोनों चचेरी बहनें हैं. दोनों को शुरू से ही घर में फिल्मी माहौल मिला था. काजोल के पिता शोमू मुखर्जी डायरेक्टर थे. तो वहीं उनकी मां तनुजा गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वहीं रानी के पिता राम मुखर्जी भी डायरेक्टर थे. दोनों बहनों ने बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस बड़ा और खास नाम कमाया है, जबकि अपने करियर में उन्होंने अच्छी खासी दौलत भी कमाई है. आइए आज जानते हैं कि काजोल और रानी में से आखिर कौन ज्यादा अमीर है?

काजोल ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ के जरिए किया था. अब 51 साल की उम्र में भी काजोल बॉलीवुड में एक्टिव हैं. वहीं साल 1996 में बंगाली सिनेमा से डेब्यू करने वाली रानी का बॉलीवुड डेब्यू साल 1997 में हुआ था. रानी अब 47 साल की हो चुकी हैं और वो भी अब तक फिल्मी दुनिया में काम कर रही हैं.

रानी मुखर्जी की नेटवर्थ

रानी मुखर्जी को फिल्मी दुनिया में बतौर एक्ट्रेस काम करते हुए 29 साल हो चुके हैं. अपने करीब तीन दशक के करियर में उन्होंने ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बादल’, ‘चलते चलते’, ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘मर्दानी’, ‘तलाश’, ‘हिचकी’ और ‘मर्दानी 2’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. अब रानी ‘मर्दानी 3’ में नजर आएंगी जो अगले साल रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 206 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. एक फिल्म के लिए रानी करीब 7 करोड़ रुपये तक फीस वसूलती हैं.

काजोल की नेटवर्थ

बीते 33 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहीं काजोल ने अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में ‘बाजीगर’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘करण अर्जुन’, ‘ये दिल्लगी’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘इश्क’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, प्यार तो होना ही था’, ‘फना’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज़ खान’, ‘दिलवाले’ और ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. काजोल की नेटवर्थ की बात करें तो वो 250 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. रईसी के मामले में काजोल अपनी बहन रानी से आगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *