बिज़नेस शुरू करना कहते है आज ही करे हम आपको बताते है काम लागत वाले बेस्ट बिज़नेस, आप सबसे पहले ये सोचे आपको किस तरह का बिज़नेस करना है हम यह पर आपको बहुत सारे
बिज़नेस के बारे में बताएँगे और कैसे करना है ये भी बताएँगे ,इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें। हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। स्माल बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लगन से काम
करना होगा। बिज़नेस की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। आज तक जो भी लोग लगन और मेहनत से बिज़नेस किया है वो सब लाभदायक साबित हुआ है,
- एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग
जो लोग घर बैठे पैसे कमाने की तरकीब ढूंढते रहते हैं। कई निजी कारणों के चलते महिलाएं या पुरुष बाहर जाकर काम नहीं कर पाती हैं। लेकिन वो घर खर्च में भी हाथ बटाना चाहती हैं।
ऐसे में अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने का परफेक्ट तरीका ढूंढ रही हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमा सकती हैं।.
जब कोई कंपनी अपनी मार्केटिंग के लिए किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर अपना विज्ञापन करती है, तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग के ये सभी फील्ड आज के समय में नए हैं, लेकिन आमतौर पर लोग सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानते हैं। यदि आप अपनी कैटेगरी में सही तरीके से काम करते हैं,
तो एफिलिएट मार्केटिंग से आप बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यह काम ऐसा है, जिसमें आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा आप कमाई करेंगे।.
2. रेंट पर कार देने का बिजनेस
कार रेंटल एक अच्छा बिज़नेस है आज के समय में लोग महंगी कार के चलते कार को खरदीना काम पसंद करते है और कार को रेंट पर लेना ज्यादा लेना पसंद करते है इससे उनका शोक भी पूरा हो
जाता है और महंगी कार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी आज के समय में एक बहुत अच्छा बिज़नेस है |इस बिज़नेस को करने के लिए गाड़िया खरीदनी होगी जिसमे आपको पांच से दस लाख रुपये
तक का निवेश करना होगा। और उन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | यदि आपका घर ऐसी जगह पर है जहां लोग घूमने आते है तो ये बिज़नेस आपके लिए और भी बेस्ट है |
- कार डीलर( पुरानी कार खरीदने और बेचने का बिज़नेस )
यदि आप कोई बिज़नेस स्टार्ट करना कहते है तो आप कार खरीदने और बेचने का काम कर सकते है इस बिज़नेस में थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा और आपको पुरानी कार खरीदनी होगी और
उसमे थोड़ा सर्विसेज करवानी होगी ताकि वो आपको अच्छा मुनाफा दे सके। आजकल कार खरीदने का हर किसी का सपना लेकिन पूंजी नहीं या कम होने के कारण लोग पुरानी कार ही खरीदते है |
अगर आपको गाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है तो इससे आपको अपने बिजनेस में फायदा होगा। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप छोटे स्तर से भी यह
काम शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे बिजनेस में मुनाफा बढ़ता जाए, आप अपने बिजनेस को भी बढ़ाते जाएं।.
- ऑनलाइन वर्चुअल रेस्टोरेंट
इस बिज़नेस में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और वो भी घर पर रहते हुए , आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास न तो खाना बनाने का टाइम है और न ही खाना खाने का टाइम।
लोगों के पास इतना भी वक्त नहीं होता कि वह किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा सकें. आजकल सभी कोई ऑनलाइन खाना आर्डर करते है और आप घर का खाना बना कर ऑनलाइन स्विगी
और जोमाटो के जरिये वर्चुअल रेस्टोरेंट खोल के आप अच्छा बिज़नेस कर सकते है । इस काम को शुरू करने के लिए आपको किसी भीड़-भाड़ वाली मार्केट में दुकान खोलने की कोई जरूरत नहीं है,
क्योंकि आपको अपने कस्टमर्स तक खाना पहुंचाना होगा।
- इंश्योरेंस एजेंट
आजकल इंश्योरेंस एजेंट की डिमांड बढ़ गयी है क्योकि आजकल हर कोई घर, गाड़ी, स्वास्थ्य, फसल सभी का इंश्योरेंस करवाता है | इंश्योरेंस के साथ साथ आप इन्वेस्टमेंट भी करा सकते है यदि लोगो
के साथ आपके लिंक अचे है या आप एक मिलनसार वयक्तित्व के है तो आपके लिए ये एक बेस्ट बिज़नेस ऑप्शन है | इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है और
आप कंपनी के जितने कस्टमर्स बढ़ाएंगे, आपकी कमीशन में उसी हिसाब से इजाफा होगा। एक इंश्योरेंस एजेंट की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए। वह स्वभाव से विनम्र होना चाहिए
क्योंकि अगर लोगों को आपका स्वभाव पसंद नहीं आएगा तो वह आपसे इंश्योरेंस प्लान भी नहीं खरीदेंगे। इसलिए एक इंश्योरेंस एजेंट में चतुरता का गुण होना चाहिए।.
- योगा टीचर और इंस्ट्रक्टर
आजकल फिट रहना हर किसी को पसंद है और आप योगा क्लासेज का बिज़नेस शुरू कर सकते है जहां प्राकृतिक हवा और रोशनी आसानी से आए। आप यह काम छत पर या किसी खुले हॉल में शुरू
कर सकते हैं। अगर आपके पास छत या हॉल नहीं है तो आप किसी पार्क में भी अपना काम शुरू कर सकते हैं। योग लोगों को स्वस्थ बनाता है। हमारी जीवन शैली में भी सुधार करता है। आजकल बहुत
सारे लोग योगा क्लासेस जॉइन कर रहे हैं। ऐसे में आप योगा क्लासेस खोलकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप योगा क्लासेस शुरू
कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत बहुत कम आती है, फायदा अच्छा-खासा होता है।
- प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस
यदि आप प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छे और नई बिजनेस आइडियाज में से एक है | प्रॉपर्टी डीलर का मुख्य काम जमीन, फ्लैट, फार्म हाउस , कोठी ,घर आदि
किराए पर दिलवाना या उन्हें बिकवाना होता है। प्रॉपर्टी डीलर घर या जमीन बेचने वाले और उसको खरीदने वाले के बीच में माध्यम का काम करता है। किसी भी प्रॉपर्टी की डील करवाने से पहले
उस प्रॉपर्टी के बारे में, उसके ओनर के बारे में और खरीदने वाले के बारे में अच्छे से जानकारी पता प्राप्त कर लेनी चाहिए। एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
आज के समय में यह बिजनेस खूब चलता है। आप जितनी अच्छी डील्स करवाएंगे, उसी हिसाब से आपके कस्टमर्स भी बढ़ेंगे। अगर आप कोई ऐसी डील करवाते हैं जिसमें लोगों को नुकसान हो, तो
आपका मार्केट में नाम खराब होगा।
- सिक्योरिटी एजेंसी
आजकल के समय में आपराधिक घटनाये बहुत हद तक बढ़ गयी है कभी किसी की दुकान में चोरी की घटना छपी होती है तो कभी किसी के घर में चोरी होने की घटना की खबर मिलती है। ऐसे में लोग
अपने घरो , दुकान और ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड को अप्पोइंट करने के लिए , सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क करते है सिक्योरिटी एजेंसी को लोग अपने रिक्वायरमेंट बताते हैं और उसी के हिसाब से उन्हें
सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराया जाता है। यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी लागत है, तो आप सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकते हैं। सिक्योरिटी एजेंसी में भरोसेमंद गार्ड रखने होंगे।
एक बार जब आपका बिजनेस चल जाएगा तो आपको बहुत फायदा होगा।
- नर्सरी (पौधो की दुकान )
पौधों की शॉप एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है काम लागत का बिज़नेस है और पर्यावरण को भी शुद्ध रखता है आज के समय में हर किसी को प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि समस्याओं का सामना
करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग स्वच्छ वायु पाने के लिए अपने घरों की बालकनी, छत आदि पर पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं। पौधे बेचने का काम घर से भी शुरू कर सकते हैं। बिजनेस को अच्छा
चलाने के लिए आपको अपनी दुकान का प्रचार करना होगा। आप पौधों की शॉप खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसमें लागत भी कम आती है। इस बिजनेस के द्वारा आप पैसे
तो कम आएंगे ही साथ ही पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाएंगे। इसे कहते हैं एक पंथ दो काज। पौधों की दुकान खोलने के लिए आपको मार्केट में एक अच्छी दुकान लेनी होगी, जहां पर आप अपना
काम शुरू कर सकें।
- फोटोग्राफर
आपको यदि फोटोग्राफी का शोक है तो ये बिज़नेस आपके लिए बहुत अच्छा है इसके लिए आप कोई फोटोग्राफी का कोर्स भी कर सकते है और फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते है या आप
कोई शॉप ओपन करके या आपके पास कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट है तो छोटा सा स्टूडियो भी बना सकते है। फोटोग्राफी आजकल एक अच्छा बिज़नेस है। शादियों के टाइम पर प्री मैरिज, एंगेजमेंट और
बेबीबम्प फोटोशूट बहुत से लोग करवाते है ये एक ऐसा बिज़नेस है जो हर टाइम डिमांड में रहता है | अगर कमाई की बात करें तो फोटोग्राफर महीने के लाखों रुपए कमाते हैं। शादी के सीजन में तो
यह कमाई बहुत ही ज्यादा होती हैं। एक-एक शादी से फोटोग्राफर को लाखों रुपए प्राप्त होते हैं। कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।