.
News

Aamrapali Dubey on Sridevi: श्रीदेवी की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं आम्रपाली दुबे, बोलीं- 3 महीने काम नहीं किया

aamrapali-dubey-on-sridevi Aamrapali Dubey on Sridevi: श्रीदेवी की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं आम्रपाली दुबे, बोलीं- 3 महीने काम नहीं किया

Aamrapali Dubey on Sridevi: भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के खानदान में दूर-दूर तक कोई फिल्मी दुनिया से नहीं है. आम्रपाली पढ़ाई में अच्छी थीं इसलिए उनकी फैमिली वाले उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन दिवंगत श्रीदेवी की फिल्में देखने के बाद आम्रपाली उनके जैसी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि आम्रपाली दुबे ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है. आम्रपाली ने ये भी बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनका रिएक्शन कैसा था.

सिद्धार्थ कन्नन को हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंटरव्यू दिया, जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इंटरव्यू की शुरुआत में आम्रपाली से कहा गया कि उनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है तो उन्होंने एक्ट्रेस बनने की कैसे ठानी? आम्रपाली ने एक्ट्रेस बनने के पीछे की वजह श्रीदेवी को बताया और उनके निधन के बाद आम्रपाली डिप्रेशन में चली गई थीं.

आम्रपाली दुबे ने श्रीदेवी के लिए क्या कहा?

इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे से पूछा गया, ‘श्रीदेवी..जब गुजर गई थीं तो मैंने सुना है कि आप तीन महीने डिप्रेशन में थीं, क्या आपको उनसे बहुत लगाव था?’ इसपर आम्रपाली दुबे ने जवाब देते हुए कहा, ‘जी ये सच है, पता नहीं लोगों को ये लगता है कि ये मैं नाटक कर रही थी पर मैं बहुत सच्चाई के साथ कहना चाहती हूं. जिसे हम बचपन से देखते आए हों ना तो उनसे आपका लगाव हो ही जाता है. मुझे लगता है कि अगर मैं कभी श्रीदेवी मैम से मिलती तो उन्हें तुरंत गले लगा लेती और वो सोचती रहतीं कि ये कौन पागल है. मेरे लिए ना वो हमेशा से बहुत नजदीक रही हैं. उन्होंने मुझे कभी नहीं देखा, लेकिन मैंने उनको हमेशा से देखा.’

‘उनकी कितनी ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें मैंने 100-100 बार देखा और अपनी फिल्मों में भी उनके जैसा कुछ करना चाहा. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा और उन्हें मैं खुद के बहुत नजदीक समझती थी. तो हुआ ये था कि उस समय मैं छत्तीसगढ़ में शूटिंग कर रही थी, और मैं वहां रूम में अकेले सोती थी तो टीवी, लाइट्स ऑन करके सोती थी जिससे मुझे डर ना लगे. रात में देर तक शूटिंग चली तो मैं रूम आई और सो गई, अराउंड 2.30 या 3 बजे मेरी अचानक नींद खुली और उस समय कोई तो न्यूज चैनल चालू था और उसमें खबर आई कि श्रीदेवी मैम नहीं रहीं, वो दुबई के एक होटल में बाथटब में मृत पाई गईं.’

‘मुझे लगा कि मैं नींद में हूं तो मैं बाथरूम गई, वहां भी मेरा बाथटब था तो उसे देखकर और बाहर आई तो यही खबर चल रही थी. फिर दिनभर वही खबर चलती रही, न्यूज चैनल पर, सोशल मीडिया पर, हर जगह यही खबर चल रही थी जो मेरे अंदर तक बैठ गई. मैं इतना घुस गई थी उन खबरों में कि मेरा ना काम करने का मन होता था ना कुछ सुनने का मन करता था. फिर मैंने काम से ब्रेक लिया और तीन महीने तक काम नहीं कर पाई. मेरे पापा, मम्मी और दीदी मुझे समझाते रहे कि ऐसा हो जाता है, तुम इतनी डीप में मत जाओ, लेकिन मैं उनसे इतना कुछ सीखी थी, कनेक्ट थी कि मैं डिप्रेशन में ना चाहते हुए भी चली गई. फिर जब मैं ठीक हुई तब वापस काम शुरू किया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *