.
News

Ashish Kapoor Arrested: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, हाउस पार्टी में रेप, ‘देखा एक ख्वाब’ फेम एक्टर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ashish-kapoor Ashish Kapoor Arrested: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, हाउस पार्टी में रेप, ‘देखा एक ख्वाब’ फेम एक्टर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ashish Kapoor Arrested In Pune: टीवी एक्टर आशीष कपूर को रेप के आरोप में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष ने वॉशरूम में उसके साथ रेप किया था. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया. पहले FIR में आशीष, उसके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों के नाम थे. हालांकि बाद में पीड़िता ने बयान बदलते हुए कहा कि सिर्फ आशीष कपूर ने उसके साथ रेप किया.

इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आशीष की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने बताया कि पहले पता चला कि आरोपी गोवा में है, फिर पता चला कि वो पुणे में है. हालांकि दोनों ही जगह पुलिस ने टीमें भेजी थीं. आखिरकार पुणे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की मुलाकात

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की आशीष से मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. आरोप के मुताबिक बाद में आशीष ने पीड़िता को अपने दोस्त की हाउस पार्टी में बुलाया जहां उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने ये भी दावा किया कि घटना की वीडियोग्राफी हुई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है.

दोस्त और पत्नी को मिली अग्रिम जमानत

21 अगस्त को आशीष के दोस्त और उसकी पत्नी ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जो मंजूर हो गई थी. सुनवाई के दौरान पीड़िता भी कोर्ट में मौजूद थी. इस मामले की जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान की जांच से पता चला है कि पार्टी के दौरान पीड़िता और आरोपी वॉशरूम में गए थे. जब दोनों कुछ देर में बाहर नहीं आए तो उसके दोस्त और अन्य मेहमानों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया था.

इसी दौरान उस ग्रुप के बीच बहस शुरू हो गई, जो सोसाइटी के गेट तक जारी रही. पीड़िता ने दावा किया है कि वहीं पर आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने उस पर हमला किया. पुलिस के अनुसार, आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने ही PCR कॉल की थी.

इन सीरियल्स में किया काम

आशीष टीवी सीरियल देखा एक ख्वाब में अहम रोल में दिखाई दिए थे, जहां से उन्हें काफी फेम मिला था. इसके अलावा वो लव मैरिज अरेंज्ड मैरिज, वो अपना सा, सात फेरे, सरस्वतिचंद्र, बंदिनी, सावित्री, चांद छिपा बादल में और लवण्या जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. आखिरी बार वो मोल्की सीजन 2 में दिखाई दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *