Asia Cup से पहले संजू सैमसन को लगी चोट? टीम इंडिया की प्रैक्टिस में दिखा टेंशन वाला नजारा

एशिया कप 2025 के आगाज से पहले ही भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा संजू सैमसन को लेकर हुई है. टीम के ऐलान के बाद से ही हर दिन सैमसन को लेकर कोई न कोई बयान या खबर आती ही रही है. मगर अब टूर्नामेंट के इतने करीब आकर सैमसन को लेकर जो खबर आई है, वो टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली है. एशिया कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से 4 दिन पहले ही सैमसन की फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई है. असल में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान संजू दर्द में नजर आए और उन्हें चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
इस टूर्नामेंट से पहले पिछले 3 महीनों से भारतीय टी20 टीम के ज्यादातर खिलाड़ी ब्रेक पर थे या घरेलू लीग खेल रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया ने एशिया कप की तैयारियों के लिए 4 सितंबर को ही दुबई पहुंचकर 5 सितंबर से अपना अभ्यास शुरू कर दिया था. पहले दिन के अभ्यास में तो फिटनेस से जुड़ी कोई परेशानी सामने नहीं आई लेकिन दूसरे दिन यानि 6 सितंबर को जब शाम के वक्त भारतीय टीम ICC एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए उतरी तो संजू की फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई.
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास कर रहे थे, उस दौरान सैमसन उन सबसे दूर बैटिंग कोच सितांशु कोटक के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने कुछ देर कोटक से चर्चा की और फिर थ्रो-डाउन के लिए जाने लगे. जिस वक्त सैमसन कोच से दूर जा रहे थे, तब उनके दाएं पैर में कुछ परेशानी नजर आ रही थी और वो चलते हुए लचक रहे थे. वो हल्के दर्द में भी दिखे. इतना ही नहीं, जब कोटक ने थ्रो-डाउन शुरू किया तो सैमसन के शॉट्स खेलने के तरीके में भी साफ नजर आ रहा था कि उन्हें परेशानी हो रही है. वो खुलकर बल्ला नहीं चला रहे थे.
करीब 10-12 थ्रो-डाउन के बाद उन्होंने इसे रोकने का फैसला किया और वापस कोटक से बातें करने लगे. जाहिर तौर पर संजू की फिटनेस का ये नजारा टीम इंडिया के लिए भी टेंशन वाला है क्योंकि पिछले एक साल में वो बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में भी उन्होंने 5 पारियों में ही 30 छक्के उड़ा दिए थे और रंग में नजर आ रहे थे. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में उनकी जगह को लेकर सवाल जरूर बने हुए थे लेकिन फिर भी उनका खेलना तय नजर आ रहा था. ऐसे में अब टीम इंडिया और खुद सैमसन को यही उम्मीद होगी कि 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपने पहले मैच तक वो पूरी तरह फिट हो जाएं.