Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आईसीसी का एक्शन, हारिस रऊफ की कटी मैच फीस
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में आपत्तिजनक इशारे करने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने हारिस रऊफ की 30% मैच फीस काट ली है. यह कार्रवाई एशिया कप के मैच के दौरान भारत के खिलाफ उनके विमान गिराने जैसे इशारे को लेकर हुई है, जिस पर बीसीसीआई ने आईसीसी से शिकायत की थी. इसी मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में गनशॉट सेलिब्रेशन करके विवाद खड़ा किया था.