Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट से भी तोड़ा नाता, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने खोले पति के सीक्रेट्स

Bigg Boss 19 News: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक का दूसरा दिन भी इमोशंस और जोरदार झगड़ों से भरा था. पहले दिन जहां अशनूर कौर के पिता गुरमीत कौर और कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने घर में प्रवेश कर माहौल को खुशनुमा बनाया, वहीं आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच की दुश्मनी खुलकर सामने आ गई. अशनूर के पिता से फटकार खाने के बाद तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की पुरानी दोस्ती पूरी तरह से टूट गई, जिसने घर के समीकरण एक बार फिर से बदल दिए.
अशनूर के पिता द्वारा बॉडी शेमिंग पर डांट दिए जाने के बाद तान्या बेहद इमोशनल थीं, लेकिन जल्द ही उनकी फरहाना भट्ट से तीखी बहस शुरू हो गई. ये विवाद तब शुरू हुआ जब तान्या ने फरहाना को इलायची थूकने पर टोका और कहा कि पूल में थूकने वाला मोमेंट टीवी पर दिखाया गया था, इसलिए फरहाना का थूकना भी दिखाया जाएगा. तान्या की ये बात फरहाना को बिलकुल भी पसंद नहीं आईं.
Aaj Gaurav bann gaye relationship guru! Pyaar, patience aur apni journey sab kuch share kiya apne friends ke saath.
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/c4vMybx1OS
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 18, 2025
तान्या पर फूटा फरहाना का गुस्सा
तान्या मित्तल की बात पर फरहाना भट्ट भड़क गईं और दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई. तान्या ने फरहाना से कहा कि वह उनसे अब दूरी बनाएंगी क्योंकि वो उन्हें पसंद नहीं करतीं, और फरहाना ने भी उन्हें तुरंत जवाब दिया. इस झगड़े ने साफ कर दिया कि दोनों की दोस्ती अब अतीत की बात हो गई है.
अशनूर को मिली खास नसीहत
अशनूर के पिता गुरमीत कौर ने आज घरवालों के लिए बटर चिकन और बटर पनीर बनाने का टास्क लिया, जिसमें शहबाज ने उनकी मदद की. लेकिन उनका रवैया शहबाज को खास पसंद नहीं आई. उन्होंने शिकायत की कि अशनूर अपने पिता के जरिए उनसे काम करवा रहे हैं और नौकर जैसा बर्ताव कर रहे हैं. दूसरी तरफ, गुरमीत ने अशनूर को गेम को लेकर खास नसीहत दी. उन्होंने गौरव खन्ना की तारीफ की कि उन्होंने अशनूर को सही जगह पर डांटा था, लेकिन साथ ही बेटी को सलाह दी कि अब गेम बहुत आगे बढ़ गया है, इसलिए वो खुद का ओपिनियन रखना शुरू करें और सबको दोस्त समझकर एक जैसा ट्रीट करें.
Shehbaz ko freeze karke Bigg Boss ne diya gharwaalon ko free pass, pet par lipstick drawing hua shuru.
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/xdsFLTjPh2
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 18, 2025
शो में हुई गौरव की पत्नी की एंट्री
आज एपिसोड में कुनिका सदानंद की दोनों पोतियों ने भी एंट्री ली, जिन्हें देखकर कुनिका एक बार फिर भावुक हो गईं. बच्चों के साथ शहबाज ने मस्ती की और उन्हें चीटिंग करना भी सिखाया. एपिसोड के अंत में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा घर में आईं. उन्होंने अपने पति के बारे में कुछ मजेदार सीक्रेट्स का खुलासा किया. आकांक्षा ने बताया कि गौरव अपनी नई-नई शादी में भी 18-18 घंटे काम करते थे, जिसकी वजह से वो नाराज रहती थीं. उन्होंने फिर दोहराया कि गौरव पार्टी नहीं करते और उन्हें उनकी बॉडी की वजह से शादी की थी, क्योंकि वो उन्हें जॉन सीना कहती थीं. इधर, कुनिका ने मजाक में अशनूर के पिता को फिर से ‘समधी जी’ कहा, लेकिन गुरमीत जी ने ये कहकर बात टाल दी कि अभी वहां तक नहीं जाते.


