News

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से उड़े तान्या-फरहाना के होश! ‘ओवर केयर’ पर नीलम ने सुनाई खरी-खोटी

tanya_mittal_pranit_more_farhana_bhatt_1280_720 Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से उड़े तान्या-फरहाना के होश! ‘ओवर केयर’ पर नीलम ने सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 19 News: ‘बिग बॉस 19’ का घर अब पूरी तरह से जंग का मैदान बन चुका है. हर दिन यहां रिश्तों का हिसाब-किताब बदल रहा है. इसी बीच मेडिकल कारणों से बाहर गए प्रणित मोरे ने घर में धमाकेदार एंट्री मारी. उनकी एंट्री से कई घरवाले खुश हो गए, तो वहीं उन्हें देखकर तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के चेहरे का रंग ही उड़ा दिया.

‘बिग बॉस 19’ के घर के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत एक बड़े ड्रामा से हुई. नीलम ने स्टोर रूम के रैक पर किसी को लेटा हुआ देखा. नीलम की चीख से सबसे पहले घर में दहशत फैल गई. हालांकि, अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना ने अंदाजा लगाया कि ये कोई और नहीं, बल्कि बीमारी से ठीक होकर लौटे प्रणित हैं. जब फरहाना ने झांक कर देखा तो उनकी भी हवाइयां उड़ गईं. लेकिन, जैसे ही मृदुल दौड़कर प्रणित को गले लगाया, घर का माहौल खुशी में बदल गया.

पूरी तरह से ठीक होकर की वापसी

प्रणित मोरे को देख खुशी से झूमते हुए उनके दोस्त अभिषेक ने कहा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई.” बिग बॉस ने आधिकारिक घोषणा की कि प्रणित अब पूरी तरह ठीक होकर खेल में वापस आ चुके हैं. जहां कुनिका और बाकी सदस्य खुशी से गले मिले, वहीं तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट घर के बाहर मुंह लटकाकर बैठी दिखीं.

नीलम ने सुनाई खरी-खोटी

प्रणित की वापसी से पहले, तान्या एक अलग ही तनाव में नजर आईं. अमाल मलिक के लिए हद से ज़्यादा केयर दिखाने वाली तान्या अब अपने हाथ-पांव समेटने की कोशिश में लगी हुई हैं. तान्या ने नीलम के सामने इस बदले हुए ‘बॉन्ड’ को एक्सप्लेन करने की कोशिश की. तान्या ने नीलम को बताया कि बाहर बैठे लोगों को भी लगता था कि उनकी और अमाल की लाइकिंग है.

तान्या की बातें सुनकर नीलम ने सीधा कहा कि अमाल तुम्हारी जरूरत से ज्यादा केयर कर रहा था. तान्या ने इसे ‘सही टाइम पर स्टेप बैक’ लेना बताया और कहा कि ये बेहद जरूरी था. नीलम ने तान्या को साफ़ हिदायत दी, “मुझे जस्टिफाई मत कर तान्या, मुझे तुमसे जस्टिफिकेशन नहीं चाहिए.” नीलम की इस दो टूक बात से तान्या ने मायूस होकर कहा, “कब कोई मुझे समझ पाएगा यार.”

फरहाना का ‘काम से इनकार’

घर में प्रणित की वापसी से सबसे ज्यादा नाराज फरहाना थीं, जिन्होंने ताना मारते हुए कहा, “बेवकूफ वापस आ गया.” इतना ही नहीं फरहाना अपनी ड्यूटी करने से साफ इनकार करने लगीं. उन्होंने अमाल से कहा कि वो काम अपने हिसाब से करेंगी. अमाल ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर वो 15-20 मिनट में काम शुरू नहीं करतीं, तो उन्हें सुबह, दोपहर और रात का खाना नहीं मिलेगा.

प्रणित के ‘रोस्ट’ से तान्या-फरहाना हुए ट्रोल

वापस आते ही प्रणित ने घर का माहौल गरमा दिया और अपना स्टैंडअप कॉमेडी शो किया. इस शो में उन्होंने तान्या और फरहाना को निशाने पर लिया और उन्हें जोरदार रोस्ट किया. मजेदार बात ये रही कि प्रणित ने इन दोनों को शो में बुलाया भी नहीं. प्रणित ने फरहाना पर तंज कसा कि एकता मैम ने उन्हें नागिन में कास्ट किया तो फरहाना ने कहा, ‘ये सब करने नहीं आई हूं.’, जिस पर एकता ने कहा ‘जाओ ब्लैंकेट फोल्ड करो’ वहीं तान्या का रोस्ट करते हुए प्रणित ने कहा कि तान्या को फर्जी फिल्म में काम करना था और वो कहती हैं कि मेरी दुश्मनी भी खानदानी होती है, लेकिन इन्होंने फरहाना से दोस्ती कर ली.

बदल गया घर का माहौल

रोस्ट के दौरान प्रणित ने मालती को लेकर भी बातें की और कहा कि अमाल उनके बारे में क्या सोचते हैं. ये सुनकर लोग हंस पड़े और कमेंट किया कि तान्या की जगह मालती. प्रणित की एंट्री से कुछ पल के लिए घर का माहौल अच्छा हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *