News

Bobby Deol On Dharmendra: हर टपकते आंसू में…धर्मेंद्र को याद कर फिर भावुक हुए बेटे बॉबी देओल, बोले- पापा हो आप मेरे, लेकिन…

bobby-on-dharmendra Bobby Deol On Dharmendra: हर टपकते आंसू में…धर्मेंद्र को याद कर फिर भावुक हुए बेटे बॉबी देओल, बोले- पापा हो आप मेरे, लेकिन…

Bobby Deol On Dharmendra: धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर नहीं गए होते तो आज परिवार और लाखों फैंस के साथ अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते. जन्मदिन से करीब 15 दिन पहले ही उनका 24 नवंबर को निधन हुआ. धर्मेंद्र गंभीर रूप से बीमार थे. इलाज और डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी हिंदी सिनेमा के हीमैन को जाने से रोका नहीं जा सका. अब पिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने उन्हें याद किया है.

बॉबी ने पापा धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. पोस्ट में उन्होंने एक लंबा सा कैप्शन लिखा है, जिसमें वो पिता को याद करते हुए इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. बॉबी लिखते हैं, “मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी याद में ये लिख रहा हूं. दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया. हर मुस्कुराहट, हर टपकते आंसू में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया. उस तरह जिस तरह सिर्फ हम सब के धरम कर सकते थे. आप स्टार बने तो सबको साथ लेकर, हाथ थाम के आगे बढ़े, किसी का हाथ नहीं छोड़ा. आपने हमारे पंजाब के गावों का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया.”

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

पिता धर्मेंद्र को बताया हीरो

बॉबी यहीं नहीं रुके. उन्होंने पिता को अपना हीरो बताते हुए लिखा, “ही-मैन हो आप सब के, लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो. आप ही से हमने सपने देखना सीखा, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बने. दिल हो तो आपके जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इंसान बनो तो आपके जैसा. पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सब के.” पोस्ट के अंत में बॉबी लिखते हैं कि आपको होने पर गर्व है. हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यारे पापा. आपको हमेशा हमेशा प्यार करूंगा.

ये भी पढ़ें

पापा मेरे अंदर हैं पिता धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए सनी देओल, शेयर किया खास Video

I Love You पापाधर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं बेटी ईशा देओल, किया ये बड़ा वादा

हरिद्वार में विसर्जित की अस्थियां

24 नवंबर को धर्मेद्र का मुंबई में निधन हुआ था और उसी दिन परिवार ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था. बाद में हरिद्वार में सनी और बॉबी अपने बेटों के साथ पहुंचे और वहां गंगा में अस्थि विसर्जन किया. परिवार ने इससे पहले मुंबई में एक प्रेयर मीट का भी आयोजन किया था, जिसमें तमाम फिल्मी सितारे और करीबी शामिल हुए थे. 300 से ज्यादा फिल्में करने वाले धर्मेंद्र अपने आखिरी दिनों तक काम करते रहे. उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस है, जो 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *