Skip to content

Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

best-court-room-drama-1 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

Bollywood Court Room Drama: बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 है, जिसका ट्रेलर आज यानी 10 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर आप समझ ही जाएंगे कि एक बार फिर जॉली बनकर आए अक्षय और अरशद कोर्ट रूम में छाने को तैयार हैं. मेरठ के जॉली त्यागी और कानपुर के जॉली मिश्रा इस बार कोर्ट में आमने सामने होंगे, जिसे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) सुनेंगे. ये फिल्म 19 सितंबर को देशभर में रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया गया है. कभी सनी देओल वकील बनकर तारीख पे तारीख चिल्लाते हैं तो कभी अमिताभ बच्चन वकील बनकर लड़कियों के अधिकारों की बात करते हैं. अगर आपको भी कोर्ट रूम ड्रामा वाली फिल्में पसंद हैं तो आइए आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज से पहले ओटीटी पर देख सकते हैं.

‘दामिनी’

1993 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म दामिनी के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी थे. फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर, सनी देओल, अमरीश पुरी, परेश रावल और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे. इसमें सनी देओल ने वकील का किरदार निभाया था. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

court-room-drama-movies-2 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

फिल्म दामिनी में मिनाक्षी शेषाद्री और सनी देओल

‘एतराज’

2004 में रिलीज हुई हिट फिल्म एतराज के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान थे. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे. इसकी कहानी कुछ ऐसी होती है कि राज मल्होत्रा (अक्षय कुमार) मॉडल सोनिया से प्यार करता है जो किसी बूढ़े अमीर बिजनेसमैन से शादी करके राज को धोखा देती है.

court-room-drama-movies-3 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

फिल्म एतराज में करीना कपूर

बाद में राज की मुलाकात प्रिया (करीना कपूर) से होती है और वो शादी कर लेते हैं. बाद में राज जिस कंपनी में नौकरी करता है सोनिया उसकी मालकिन बन जाती है और राज को टॉर्चर करती है. इसके साथ ही वो राज पर उसके साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाकर केस कर देती है. उसका केस कोई वकील नहीं लड़ता है तो ये केस प्रिया लड़ती है. फिल्म काफी मजेदार है जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘ओएमजी’

2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ओएमजी के डायरेक्टर उमेश शुक्ला थे. फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार अहम रोल में थे. इसकी कहानी कुछ यूं थी कि एक नास्तिक इंसान कांजी लालजी (परेश रावल) की दुकान भूकंप के कारण टूट जाती है.

court-room-drama-movies-4 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

फिल्म ओएमजी में परेश रावल और महेश मांजरेकर

वो इंश्योरेंस का क्लेम करने पहुंचता है तो वो लोग मना कर देते हैं ये बोलकर कि भगवान ने किया है उन्हें क्लेम करो. इसके बाद कांजी लालजी भगवान पर क्लेम करता है और देश के सभी मंदिर, मस्जिद और गिरजाघरों के मुख्य लोग कोर्ट आ जाते हैं. इसका सीक्वल 2023 में आया जो काफी पसंद किया गया. ये फिल्म आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

‘जॉली एलएलबी’

2013 में रिलीज हुई हिट फिल्म जॉली एलएलबी के डायरेक्टर सुभाष कपूर थे. फिल्म में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी, अमृता राव, संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए थे.

court-room-drama-movies-5 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

फिल्म जॉली एलएलबी

फिल्म में वकील जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) एक नाकामयाब लॉयर होता है, लेकिन बाद में वो जो केस लड़ता है, उससे हीरो बन जाता है. इस फिल्म को आप फ्री में जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

‘जॉली एलएलबी 2’

2017 में रिलीज हुई हिट फिल्म जॉली एलएलबी 2 के डायरेक्टर भी सुभाष कपूर थे. इस फिल्म में कानपुर के वकील जगदीश मिश्रा (अक्षय कुमार) दिखाए गए, बाकी जज वही पुराने त्रिपाठी थे, जिस किरदार को सौरभ शुक्ला ने ही निभाया.

court-room-drama-movies-6 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

फिल्म जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार

इस फिल्म को भी जियो हॉटस्टार पर ही आप देख सकते हैं. फिल्म में अक्षय और सौरभ शुक्ला के अलावा अन्नू कपूर, हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए थे.

‘पिंक’

2016 में रिलीज हुई फिल्म पिंक के डायरेक्टर अनुरुद्ध रॉय चौधरी थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने वकील का रोल प्ले किया था. वो मिनल अरोड़ा (तापसी पन्नू) और उसकी दोस्तों के साथ हुई छेड़खानी के लिए इंसाफ दिलवाते हैं.

court-room-drama-movies-7 Court Room Drama Movies: ‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले देख डालिए बॉलीवुड की 6 बेस्ट ‘कोर्ट रूम ड्रामा’ फिल्में, इन ओटीटी पर हैं मौजूद

फिल्म पिंक का पोस्टर

फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन के अलावा कीर्ति कुल्हारी, अमित बैसोया, एसके बत्रा, विनोद रॉय और रीता कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *