News

Dhurandhar: ‘धुरंधर’ का जलवा यूं ही नहीं… एक्टर्स को दी गई थी ये खास ट्रेनिंग, 2900 KM दूर से बुलाई थी एक्शन टीम

dhurandhar-training- Dhurandhar: ‘धुरंधर’ का जलवा यूं ही नहीं… एक्टर्स को दी गई थी ये खास ट्रेनिंग, 2900 KM दूर से बुलाई थी एक्शन टीम

रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है, रिलीज के पहले से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. 5 दिसंबर को ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसके बाद से लोगों ने इसकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स के किरदारों की जमकर तारीफ हो रही है. हाल ही में फिल्म में शामिल एक्टर नवीन कौशिक ने फिल्म की शूटिंग के पहले की तैयारी के बारे में बात की है. उनके किरदार की बात की जाए, तो उन्होंने ‘धुरंधर’ में डोंगा नाम के शख्स का किरदार निभाया था.

आदित्य धर की डायरेक्शन में बनी फिल्मधुरंधरमें कई कमाल के एक्टर्स शामिल हैं, फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के क्लिप को लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं. फिल्म ने कुछ ही दिनों में 350 करोड़ के कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत को लेकर चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं. वहीं हाल ही में फिल्म में रहमान डकैत के गैंग के खास आदमी डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक ने फिल्म की तैयारियों के बारे में खुलकर बात की है.

कौन-कौन सी ट्रेनिंग मिली

इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि जब उन्हें फिल्म में डोंगा के रोल के लिए चुन लिया गया, तो उनके बाद सभी एक्टर्स की ट्रेनिंग शुरू की गई. इन ट्रेनिंग में सबसे पहला डायलेक्ट ट्रेनिंग थी, जो कि कराची के ल्याही इलाके में रहने वाले लोगों की तरह उन्हें बातचीत करना सिखाती. इसके बाद प्रोडक्शन की तरफ से उन्हें वेपन ट्रेनिंग दी गई क्योंकि फिल्म में कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. एक्टर ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मकसद ये था कि फिल्म में ये लगे कि सब हथियार चलाने में माहिर हैं.

ये भी पढ़ें- Raj Kapoor: हां, वो मेरे घर में रहते हैं रणबीर-आलिया की बेटी राहा की आंखों में महेश भट्ट को दिखते हैं राज कपूर

थाईलैंड की एक्शन टीम

नवीन ने आगे बताया कि उन सभी को फाइट सीन को बखूबी निभाने के लिए मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग दी गई. इतना ही नहीं फिल्म में एक्शन टीम को भी बुलाया गया था, जो कि थाईलैंड से थी. नवीन ने ये भी खुलासा किया कि गैंगस्टर का किरदार निभाने के लिए गैंग के कुछ मेंबर्स ने ये भी डिसाइड किया कि वो 3,4 दिन नहाए भी न. हालांकि, ये सभी मेहनत पर्दे पर साफ झलकती है. फिलहाल सभी फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *