.
News

DPL 2025 के फाइनल में आया 8वें नंबर के बल्लेबाज का तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

dpl-7 DPL 2025 के फाइनल में आया 8वें नंबर के बल्लेबाज का तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स का सामना वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम से हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले के दौरान सेंट्रल दिल्ली किंग्स का एक खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा. इस खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर खेलते हुए एक तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

8वें नंबर के बल्लेबाज का तूफानी अर्धशतक

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया. जिसके चलते सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 78 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद प्रांशु विजयरन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने पूरे खेल को ही बदलकर रख दिया. प्रांशु विजयरन ने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी टीम की वापसी करवाई.

प्रांशु विजयरन ने इस मुकाबले में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. इस दौरान प्रांशु विजयरन के बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. प्रांशु विजयरन ने 7वें विकेट के लिए युगल सैनी के साथ 78 रनों की साझेदारी भी की, जिसके चलते सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही. युगल सैनी ने भी उनका पूरा साथ दिया और 65 रनों की पारी खेली.

फील्डिंग में भी दिखाया कमाल

प्रांशु विजयरन ने बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम को पहला विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वेस्ट दिल्ली लायंस ने इस मुकाबले में अपना पहला विकेट कृष यादव के रूप में गंवाया. कृष यादव ने सिमरजीत सिंह की गेंद पर एक कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन प्रांशु विजयरन ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाई और एक कमाल का कैच पकड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *