ENG vs SA: इंग्लैंड की 342 रन से जीत, तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, आर्चर ने 5 रन पर ही झटके 4 विकेट

इंग्लैंड ने भले ही वनडे सीरीज गंवाई हो लेकिन जाते-जाते उसने साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने खोया हुआ सम्मान थोड़ा बहुत हासिल कर लिया. साउथैंप्टन में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने जैकब बैथेल और जो रूट के यादगार शतकों के दम पर 414 रन जैसा बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई और उसका ये हश्र किया तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने, जिनके शुरुआती 5 ओवर में ही साउथ अफ्रीका की हार तय हो गई थी.
रोज बाउल स्टेडियम में रविवार 7 सितंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में 7 विकेट और दूसरे में 5 विकेट से इंग्लैंड को हराया था और सीरीज अपने नाम कर ली थी. तीसरे मैच में उसके पास क्लीन-स्वीप करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही इस जीत को मुश्किल बना दिया था और फिर आर्चर ने इसे अंसभव ही कर दिया. इस तरह पिछले 15 दिनों में दूसरी बार 400 से ज्यादा रन खाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी बार भी बुरी तरह हारी.
इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ और बेन डकेट की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और 16 ओवर के अंदर ही इंग्लैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद आए रूट और बैथेल, जिन्होंने पिछले मैच में भी अच्छी साझेदारी की थी और दमदार अर्धशतक जमाए थे लेकिन वो काफी साबित नहीं हुए थे. मगर इस बार दोनों ने पिछले मैच की कसर को पूरा किया और 182 रन की साझेदारी कर डाली. बैथेल ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक जमाया, जबकि रूट ने 19वां ODI शतक जड़ा. वहीं अंत में जॉस बटलर ने सिर्फ 32 गेंदों में 62 रन कूटते हुए टीम को 414 रन तक पहुंचाया, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर था.
(खबर अपडेट हो रही है)