News

India vs South Africa Live Score, 2nd T20I: धर्मशाला में तीसरा मैच, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

india-vs-south-africa India vs South Africa Live Score, 2nd T20I: धर्मशाला में तीसरा मैच, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

India vs South Africa, Live Cricket Score and Updates in Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहला मैच जहां टीम इंडिया ने 101 रनों से अपने नाम किया था, तो वहीं दूसरे टी20 मैच को अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से बाजी मारी थी. दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त लेने पर रहेगी. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी, जिसमें टॉस शाम 6:30 पर होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है, वह 19 मैच जीतने में कामयाब रही है. वहीं, 13 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी है. भारत में 3 साल के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज हो रही है. पिछली बार 2022 में ऐसा हुआ था, तब टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी. वहीं, साउथ अफ्रीका ने भारत में इकलौती टी20 सीरीज साल 2015 में जीती है.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीकी T20 टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्जो जेन्सन, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *