News

IPL 2026 Retention: कौन होगा रिलीज, किसे किया जाएगा रिटेन? RCB से CSK तक, हर टीम आज करेगी ऐलान

ipl-2026-retention-day-pti IPL 2026 Retention: कौन होगा रिलीज, किसे किया जाएगा रिटेन? RCB से CSK तक, हर टीम आज करेगी ऐलान

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार 15 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन होगा. टीम इंडिया अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरेगी और सुबह साढ़े 9 बजे से एक्शन शुरू होगा. क्रिकेट फैंस की नजरें इस पर होंगी. मगर सच तो ये है कि फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार शनिवार की शाम का होगा क्योंकि कई दिनों की अटकलों, अफवाहों और कुछ आधिकारिक ऐलानों के बाद 15 नवंबर को IPL 2026 सीजन के लिए प्लेयर रिटेंशन का ऐलान होगा. बारी-बारी से सभी 10 फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम बताएगी, जिन्हें वो रिटेन करेंगी और जिन्हें वो रिलीज करेंगी.

शनिवार 15 नवंबर को IPL 2026 प्लेयर रिटेंशन की डेडलाइन पूरी हो रही है. ऐसे में शाम 5 बजे मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर पिछले सीजन की सबसे फिसड्डी टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपने फैंस की बेचैनी और बेकरारी पर ब्रेक लगाएंगी. जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया होगा और जिन्हें रिलीज किया जा रहा है, जाहिर तौर पर उन्हें तो इसकी खबर होगी लेकिन फैंस के लिए इनमें से कई नाम दिल तोड़ने वाले हो सकते हैं. शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स पर एक खास कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों के नामों का खुलासा हो जाएगा.

क्या है रिटेंशन के सारे नियम?

मौजूदा IPL साइकल का पहला सीजन 2025 में ही खेला गया था और अब IPL 2026 इस 3 साल की साइकल का दूसरा सीजन होगा. यानि 2025 सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के बाद ये दूसरा सीजन है, इसलिए इस बार मिनी ऑक्शन होना है, जिसकी तारीख का ऐलान अभी तक तो नहीं हुआ है. ऐसे में इस बार रिटेंशन से जुड़े नियम मेगा ऑक्शन वाले सीजन से बिल्कुल अलग होंगे. इस बार सभी फ्रेंचाइजी को छूट है कि वो ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम को अधिकतम 5 या 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का मौका मिला था लेकिन इस बार ये बंदिश नहीं है. ऐसे में हर मिनी ऑक्शन सीजन की तरह इस बार भी बहुत ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं होंगे. हालांकि इस बार भी जितने खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा, उनकी कीमत उस फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में जुड़ जाएगी. वहीं अगर किसी खिलाड़ी को ट्रेड करने के बदले रकम मिलती है तो वो भी ऑक्शन पर्स में जुड़ेगी.

रिटेंशन से पहले ट्रेडिंग विंडो में हलचल

इस बार रिटेंशन से पहले कई खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर हलचल बहुत तेज रही. सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा-सैम करन के ट्रे़ड की बातें हुईं. हालांकि डेडलाइन वाले दिन से पहले इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था. मगर कुछ खिलाड़ियों के ट्रेड पर आधिकारिक मुहर जरूर लगी. इसमें पहला नाम शार्दुल ठाकुर का रहा, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ की कीमत देकर लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया.

मुंबई ने ही गुजरात टाइटंस (GT) के साथ ट्रेड को अंजाम दिया और GT को 2.6 करोड़ रुपये देते हुए शरफेन रदरफोर्ड को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. इनके अलावा मोहम्मद शमी (SRH से LSG), अर्जुन तेंदुलकर (MI से LSG), मयंक मार्कंडे (KKR से MI) जैसे कुछ ट्रेड भी शनिवार को अंजाम दिए जा सकते हैं.

रिलीज हो सकते हैं ये बड़े नाम

अगर रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कई बड़े नामों की चर्चा तेज है. पिछली मेगा ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) को कोलकाता नाइट राइडर्स रिलीज कर सकती है. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन RCB भी लियम लिविंगस्टन जैसे स्टार को छोड़ सकती है.

पिछले सीजन की सबसे फिसड्डी टीम CSK रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जबकि पंजाब किंग्स से एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल की छुट्टी हो सकती है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स से महीष तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी बाहर जा सकते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स से टी नटराजन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क की विदाई हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *