.
News

Janhvi Kapoor Career: 7 साल के करियर में 6 फिल्में, पर हिट का इंतजार अब भी जारी, बॉक्स ऑफिस पर कब चलेगा जान्हवी कपूर का जादू

janhvi-kapoor-hit-flop Janhvi Kapoor Career: 7 साल के करियर में 6 फिल्में, पर हिट का इंतजार अब भी जारी, बॉक्स ऑफिस पर कब चलेगा जान्हवी कपूर का जादू

Janhvi Kapoor Bollywood Career: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज़ हो रही है. फिल्म की रिलीज़ से पहले इसको लेकर बहुत ज्यादा बज़ नहीं देखा जा रहा है. एडवांस बुकिंग में भी फिल्म का हाल बेहाल ही है. इन सब के बीच एक चीज़ जो इस फिल्म के लिए फायदेमंद दिख रही है वो ये ही कि ये बड़े पर्दे पर सोलो यानी अकेले आ रही है. कोई भी बड़ी फिल्म इसके साथ रिलीज़ नहीं हो रही. ऐसे में क्या ये फिल्म कोई कमाल कर पाएगी? ये सवाल बड़ा है. दरअसल परम सुंदरी जान्हवी कपूर के करियर में एक अहम फिल्म है. 7 साल से जान्हवी एक बड़ी हिट का इंतजार रहीं हैं. क्या इस फिल्म से उनका इंतज़ार खत्म हो पाएगा?

परम सुंदरी के ट्रेलर को लोगों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद इसे लेकर दर्शकों में कोई बज़ नज़र नहीं आ रहा. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इसमें साउथ और नॉर्थ के दो किरदारों के बीच पनपने वाले प्यार की कहानी दिखाई जानी है. गणेश चतुर्थी के दौरान फिल्म थिएटर में आ रही है. ऐसे में मेकर्स ने उम्मीद जरूर पाल रखी होगी कि इसे अच्छी ओपनिंग मिलेगी.

कब मिलेगी जान्हवी को पहली हिट?

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू साल 2018 में फिल्म धड़क से हुआ था. ये मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी. फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी और इसने जैसे तैसे सेमीहिट का तमगा हासल कर लिया था. वो दिन है और आज का दिन, जान्हवी कपूर धड़क जैसी कामयाबी अब तक हासिल नहीं कर पाईं हैं. हालांकि कुछ फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा जरूर गया. पर थिएटर में रिलीज कोई भी फिल्म उनकी हिट का दर्जा हासिल नहीं कर सकी हैं.

janhvi-kapoor Janhvi Kapoor Career: 7 साल के करियर में 6 फिल्में, पर हिट का इंतजार अब भी जारी, बॉक्स ऑफिस पर कब चलेगा जान्हवी कपूर का जादू

जान्हवी कपूर

जान्हवी की फिल्में (थिएटर रिलीज)

  • धड़क- सेमीहिट
  • रूही- फ्लॉप
  • मिली- फ्लॉप
  • मिस्टर एंड मिसेज माही – औसत से कम
  • उलझ- फ्लॉप
  • देवरा: पार्ट 1- औसत

जान्हवी कपूर की धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर 74.19 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद आई रूही ने 23.25 करोड़, मिली ने 2.24 करोड़, मिस्टर एंड मिसेज माही ने 36.28 करोड़, उलझ ने 8.30 करोड़ और देवरा पार्ट 1 ने 292.03 करोड़ का कलेक्शन घरेलू मार्केट में किया था. देवरा पार्ट 1 हिंदी में 62 करोड़ ही कमा सकी थी. हालांकि ये फिल्म बड़े बजट की थी और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

‘परम सुंदरी’ से उम्मीदें

जान्हवी कपूर ही नहीं, फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. सिद्धार्थ ने 2015 के बाद से कोई हिट नहीं दी है. परम सुंदरी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में आपको संजय कपूर, रेंजी पेनिकर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह और इनायक वर्मा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *