News

Jhansi News: झांसी में निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी ने लगाई फांसी, 2 साल से पति से चल रहा था विवाद

jhansi-crime-news Jhansi News: झांसी में निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी ने लगाई फांसी, 2 साल से पति से चल रहा था विवाद

झांसी में निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार की पत्नी नीलू रायकवार बुधवार को अपने किराए के कमरे में फंदे से लटकती मिलीं. दो साल से पति से चल रहे विवाद के कारण वह अलग रह रही थीं. मकान मालिक ने जब कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांका. अंदर नीलू की लाश पंखे से झूल रही थी.

मृतका नीलू के भाई ने लगाए आरोप

नीलू के बड़े भाई मोनू रायकवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. उन्होंने कहा, मेरी बहन खुश थी, बच्चों को गिफ्ट दिए, फोन पर बात की, कोई तनाव नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

नीलू ने मौत से पहले बच्चों को दिए थे कई तोहफे

दिवाली के बाद नीलू अपने बच्चों से मिलने ससुराल गई थीं, जहां झगड़ा हुआ और वह वापस लौट आईं. बेटा बंकू ने बताया कि, मम्मी कल हमें चॉकलेट और गिफ्ट देकर गई थीं. उन्होंने रात में फोन किया और बोलीं कि जल्दी मिलेंगे. आज खबर मिली कि उन्होंने फांसी लगा ली.

मंत्री के सामने हुआ था हाईवोल्टेज ड्रामा

करीब आठ महीने पहले झांसी में तब बवाल मच गया था, जब यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद के सामने नीलू ने खुलकर विरोध दर्ज कराया था. मंत्री के सामने नीलू ने सवाल पर सवाल दागे थे. कहा था कि, हमारी बात कौन सुनेगा? कार्यकर्ताओं की सुनवाई कब होगी? मंत्री ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि, मीडिया के सामने क्यों नहीं बोलना चाहिए? आखिरकार माहौल इतना गरम हो गया कि मंत्री को कहना पड़ा कि, मीडिया के सामने सत्यानाश कर दिया.

होर्डिंग विवाद बना था तनाव की जड़

घटना के बाद सामने आया कि मंत्री के स्वागत होर्डिंग में नीलू की तस्वीर छोटी लगाई गई थी. इसी बात से वह नाराज थीं. पति शिवकुमार रायकवार, जो पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, ने खुद माना था कि नीलू को कार्यक्रम की सूचना देर से दी गई थी और उनकी फोटो को उचित स्थान नहीं मिला.

पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई इस मौत ने पूरे निषाद समाज और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *