News

Krrish Viral Song: कृष का गाना सुनेगा, कृष का… भोजपुरी से आगे कोई नहीं, बना दिया जोरदार सॉन्ग

krrish-ka-gaana Krrish Viral Song: कृष का गाना सुनेगा, कृष का… भोजपुरी से आगे कोई नहीं, बना दिया जोरदार सॉन्ग

Krrish Viral Song: सोशल मीडिया पर जो कुछ भी ट्रेंड करता है भोजपुरी सिनेमा उसे बखूबी फॉलो करता है. अगर कोई चीज लंबे समय तक ट्रेंड में बनी रह गई तो उसपर भोजपुरी की तरफ से कोई न कोई गाना जरूर आता है. अब भोजपुरी वालों ने एक ऐसा गाना रिलीज किया है, जो रिलीज होते ही छा गया है. अगर आप सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो आपने कभी न कभी एक ऐसा वीडियो जरूर देखा होगा, जिसमें पहले एक लड़का पूछता है कि कृष का गाना सुनेगा, कृष का. उसके बाद वो ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का गाना अपने अंदाज में गाने लगता है. अब भोजपुरी ने उसी पर गाना बना दिया है.

दरअसल, उस लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ. लोगों ने उसे पसंद किया. वो कृष फिल्म का दिल न दियागाना गाता है. हालांकि उसमें वो अपनी एक लाइन ऐड करता, जैसे- दिल न दिया, दिल न दिया, ले बेटे क्या किया.’ वो अपने इस वर्जन और गाने के अंदाज की वजह से ही सोशल मीडिया पर छा गया. अब भोजपुरी ने जो गाना बनाया है उसका नाम रखा है,दिल ना दियाकृष का गाना सुनेगा.’

26 लाख से भी ज्यादा व्यूज

6 जनवरी को इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंकुश राज और राजनंदिनी सिंह ने मिलकर इस गाने को आवाज दी है. विजय अकेला और प्रकाश बरुड ने मिलकर इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. एक ही दिन में यूट्यूब पर इस गाने को 26 लाख से ज्यादा लोक देख चुके हैं. एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस म्यूजिक वीडियो को लाइक किया है. साथ ही ढेरों कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. लोग इस गाने को पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

33 दिनों में नंबर 1 हिंदी फिल्म बनी रणवीर सिंह की धुरंधर, पुष्पा 2 से छीना ताज, लेकिन इस लिस्ट में अब भी 5वें नंबर पर

हमें भी खिलाओ दुबई पहुंचीं तान्या से गौरव खन्ना ने की बखलावा खाने की जिद, वायरल हो रहा वीडियो

ऋतिक का फेमस गाना

दिल न दियाऋतिक रोशन की फिल्म कृष का एक फेमस गाना है. उनकी ये फिल्म साल 2006 में आई थी. उनके पिता राकेश रोशन इस फिल्म के डायरेक्टर थे. वहीं ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने दिल न दिया गाना बनाया था. वो इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर थे. फिल्म के साथ-साथ ये गाना भी काफी हिट हुआ था. सालों बाद एक बार फिर से ये गाना चर्चा में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *