Malaika Arora: अपने डांस के हुनर के दम पर लाखों दिलों को धड़काने वाली मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में सिंगल लाइफ जी रही हैं. वो 90 के दशक में बॉलीवुड के खान परिवार की बहू बनी थीं. उन्होंने अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी. हालांकि दोनों का ये रिश्ता सफल नहीं रहा. शादी के 19 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. अरबाज से रिश्ता खत्म करने के बाद मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर के करीब आई थीं.
तलाक के बाद अरबाज खान ने जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था. जबकि जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद अरबाज ने साल 2023 में शूरा खान से दूसरी शादी की थी. वहीं तलाक के बाद दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा की लाइफ में अर्जुन कपूर की एंट्री हुई थी. हालांकि बाद में ये रिश्ता भी टूट गया था. लेकिन, दोनों ने अपने रिश्ते से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
6 साल तक किया था डेट
बताया जाता है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने एक दूसरे को साल 2018 से डेट करना शुरू किया था. वहीं दोनों ने साल 2019 में सोशल मीडिया के जरिए अपना रिश्ता कन्फर्म किया था. दोनों अपनी उम्र को लेकर भी अक्सर लोगों के बीच चर्चा में आ जाते थे. क्योंकि उनके बीच करीब 12 साल का फासला है. मलाइका अगले महीने 52 साल की होने वाली हैं, जबकि अर्जुन की उम्र 40 साल है.
मलाइका से अर्जुन ने किया था ये वादा
मलाइका और अर्जुन एक दूसरे पर काफी प्यार लुटाते थे. दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करते थे और साथ में वेकेशन पर भी जाते थे. वहीं मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को बर्थडे विश भी करते थे. साल 2023 में मलाइका के 50वें जन्मदिन पर अर्जुन ने उन्हें विश करते हुए उनसे एक वादा भी किया था. अर्जुन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ”जन्मदिन की शुभकामनाएं बेबी, इस तस्वीर में हम दोनों हैं. आप मेरी लाइफ में खुशियां, मुस्कुराहट और चमक लेकर आई हैं. आपके साथ भले ही कितनी भी परेशानियां आएं, मैं हमेशा आपके लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा.”
2024 में हो गया था ब्रेकअप
चाहे अर्जुन ने हमेशा मलाइका के साथ खड़े रहने का वादा किया था, लेकिन उनके इस वादे के बाद जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. बता दें कि दोनों ने 2024 में ब्रेकअप कर लिया था और उनका 6 साल पुराना रिश्ता टूट गया था.