Mirai: वीकएंड पर ‘मिराय’ ने की जमकर कमाई, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार; जानिए कलेक्शन
Mirai Movie Day 3 Box Office Collection: साउथ फिल्म ‘मिराय’ ने तीन दिन में ही कमाल का कलेक्शन करके दिखा दिया है। जल्द ही यह अपना बजट भी वसूलने वाली है। जानिए, आज यानी रविवार के दिन यह फिल्म कितना कलेक्शन करने में कामयाब रही है।