.
News

Mohanlal: छठी क्लास में 90 साल के बुजुर्ग बन गए थे मोहनलाल, रोल निभाकर जीत लिया था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

mohanlal-1-1 Mohanlal: छठी क्लास में 90 साल के बुजुर्ग बन गए थे मोहनलाल, रोल निभाकर जीत लिया था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Mohanlal Early Life: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों खासी चर्चा में हैं. उनको भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया जाएगा. ये पल सिनेमा जगत के किसी की कलाकार का सबसे बड़ा सपना होता है. मोहनलाल ने अपने चार दशकों से भी लंबे करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लोग उनके दीवाने हैं और अब उन्हें सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है, जिसकी खबर आने के बाद मोहनलाल के फैंस बेहद खुश हैं.

मोहनलाल ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर Thiranottam के नाम से एक फिल्म बनाई थी. लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं कि छठी क्लास में ही उन्हें उनका बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया था. आइए जानते हैं वो मजेदार किस्सा.

छठी क्लास में 90 साल के बुजुर्ग का रोल

21 मई, 1960 को पथानामथिट्टा के एलंथूर गांव में विश्वनाथन नायर और संथाकुमारी के घर जन्में बच्चे का नाम मोहनलाल विश्वनाथन रखा गया था. दो बच्चों में सबसे छोटे होने के नाते, उनका पालन-पोषण तिरुवनंतपुरम के उनके पैतृक घर में हुआ और उन्होंने वहीं अपनी पढ़ाई पूरी की. अपने स्कूली दिनों में, एक्टिंग के इस दिग्गज ने छठी कक्षा में ‘कंप्यूटर बॉय’ नाम का एक प्ले किया था. कमाल की बात थी उस प्ले में मोहनलाल का किरदार, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था.

मोहनलाल की पहली रिलीज फिल्म

मोहनलाल ने क्लास 6th में, 90 साल के व्यक्ति का रोल अदा किया था. इतनी छोटी सी उम्र में इतना मुश्किल रोल अदा करके मोहनलाल ने सभी को ना सिर्फ हैरान किया, बल्कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अपने बाद के सालों में, मोहनलाल ने पेशेवर कुश्ती में कदम रखा और 1977 से 1978 तक स्टेट चैम्पियन रहे. मोहनलाल की पहली रिलीज Manjil Virinja Pookkal है, जो साल 1980 में आई थी. फाजिल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल को काफी पसंद किया गया था. डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने मलयालम के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *