News

PAK vs SA: बाबर आजम टीम में लौटते ही बनेंगे नंबर-1, वर्ल्ड रिकॉर्ड बस 9 रन दूर

babar-azam-t20-return-pti PAK vs SA: बाबर आजम टीम में लौटते ही बनेंगे नंबर-1, वर्ल्ड रिकॉर्ड बस 9 रन दूर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर घूम-फिरकर उसी मोड़ पर आ गई है, जिससे बचने की कोशिश उसने की थी. करीब 10 महीने पहले टी20 क्रिकेट में टीम की तकदीर बदलने के लिए स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बाहर कर दिया गया था. मगर इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम को सफलता नहीं मिली और अब फिर से बाबर की वापसी हुई है. अब टीम में वापसी हो ही चुकी है तो बाबर आजम के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर आजम टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों लगातार 3 मुकाबलों में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम अपनी पहली टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए जब स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो किसी को हैरानी नहीं हुई थी, क्योंकि पाकिस्तानी बैटिंग की हालत इतनी खस्ता थी कि सेलेक्टर्स को वापस बाबर आजम को बुलाना पड़ा, जिन्हें कुछ महीने पहले धीमी बैटिंग के कारण टीम से बाहर किया गया था. ऐसा नहीं है कि बाबर अब पहले से ज्यादा आक्रामक बैटिंग करने लगे हैं बल्कि पाकिस्तानी टीम के पास विकल्पों की कमी हो गई है.

इसका फर्क पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर पड़ता है या नहीं लेकिन बाबर आजम को जरूर एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका मिल गया है. मंगलवार 28 अक्टूबर से पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज शुरू होगी. पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा और यहां पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर अगर इस मैच में या इस पूरी सीरीज में 9 रन बना लेते हैं तो वो पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे.

बाबर के नाम फिलहाल 128 मैच की 121 पारियों में 4223 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक हैं. वहीं इस फॉर्मेट से एक साल पहले ही रिटायर हो चुके रोहित ने 151 पारियों में 4231 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर 117 पारियों में 4188 रन के साथ विराट कोहली हैं. हालांकि वो भी अब इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. चौथे नंबर पर 3869 रन के साथ इंग्लैंड के दिग्गज जॉस बटलर हैं. यानि फिलहाल बाबर के पास रिकॉर्ड तोड़ने और अपनी बढ़त को खींचने का मौका है. वो ऐसा कर पाते हैं या नहीं या फिर कितने आगे पहुंच पाते हैं, ये इस सीरीज से साफ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *